रायपुर। असल बात न्यूज़। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने माओवादियों के ऊपर ड्रोन से हमला करने के आरोपों को बिल्कुल बेबुनियाद बताया है। उ...
रायपुर। असल बात न्यूज़।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने माओवादियों के ऊपर ड्रोन से हमला करने के आरोपों को बिल्कुल बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि माओवादियों की जमीन खिसक रही है इसलिए वे ऐसे आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिनांक 20 अप्रैल 2021 को दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में सुरक्षा बल द्वारा माओवादियों के ऊपर ड्रोन के माध्यम से हवाई हमला करने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है। विगत दिनों में अपना आधार क्षेत्र पैर के नीचे से खिसकने से सीपीआई माओवादी संगठन बौखलाहट में निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों की हत्या करना, तोड़फोड़, आगजनी जैसे जनविरोधी एवं विकास विरोधी हरकत को अंजाम दे रहे हैं।
वास्तविकता यह है कि अब तक हजारों निर्दोष ग्रामीणों की हत्या, विकास कार्यों हेतु इस्तेमाल वाहन और मशीनों को जलाना जैसी कायराना हरकतों से अपनी झूठी ताकत का प्रदर्शन करने का असफल प्रयास करने वाला ये गैरकानूनी एवं अमानवीय माओवादी संगठन का खात्मा बहुत जल्दी होगा तथा बस्तर की जनता को माओवादियों के आतंक से बहुत जल्दी मुक्ति मिलेगी।

"
"
" alt="" />
" alt="" />


