Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज’ क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारिया तेज, 5: march से शुरू होंगे मैच,5, 9 और 13 मार्च को भारत का अन्य टीम से मुकाबला होगा

 समाचार रायपुर में 5 मार्च से  रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा शुभारंभ  परिवहन और वन मंत्री मो. अकबर ने स्टेडियम पहुंचकर ...

Also Read

 समाचार


रायपुर में 5 मार्च से 

रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा शुभारंभ 


परिवहन और वन मंत्री मो. अकबर ने स्टेडियम पहुंचकर

 टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लिया




17 और 19 मार्च को सेमी फाइनल, 21 मार्च को फाइनल मैच


रायपुर । असल बात न्यूज़।

 परिवहन, पर्यावरण और वन मंत्री मो. अकबर ने आज नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर यहां 5 मार्च से शुरू हो रहे ’रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज’ क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लिया।


मो. अकबर ने स्टेडियम में राज्य शासन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और छत्तीसगढ़ के नागरिकों को इस वल्र्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने को कहा, जिससे खिलाड़ी और दर्शक सुखद अनुभूतियों को लेकर छत्तीसगढ़ से वापस लौटे। उन्होंने यहां चल रही तैयारियों की सराहना की।


बातचीत के दौरान मो. अकबर ने कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत सहित 6 देशों की टीमें भाग ले रही हैं। 5 मार्च से टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रारंभ होगा। 5, 9 और 13 मार्च को भारत का अन्य टीम से मुकाबला होगा। 17 मार्च को पहला और 19 मार्च को दूसरा सेमी फाइनल मैंच होगा। 21 मार्च को फाइनल मैच होगा। 


उल्लेखनीय हैं कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों आना प्रारंभ हो गया है। खिलाड़ी स्टेडियम में प्रेक्टिस भी कर रहें है।


अवलोकन के अवसर पर विधायक सर्व श्री सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर सहित परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा, पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप, मुंबई के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।