Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


व्यापारी एवं किसान संगठनों द्वारा सेना भर्ती रैली में उपस्थित अभ्यर्थियों के लिए भोजन व्यवस्था में सहयोग

  दुर्ग । असल बात न्यूज। भारतीय थल सेना मैं यहां भर्ती की प्रक्रिया जारी है। भर्ती  रैली  12 मार्च तक पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग चल रही है...

Also Read

 

दुर्ग । असल बात न्यूज।

भारतीय थल सेना मैं यहां भर्ती की प्रक्रिया जारी है। भर्ती  रैली  12 मार्च तक पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग चल रही है।   रैली में प्रतिदिन 3 हजार से 5 हजार की संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित हो रहे हैं। अब तमाम समाज सेवी, व्यापारिक व किसान संगठन इन अभ्यर्थियों को भोजन उपलब्ध कराने में सहयोग करने आ जा रहे हैं।

 कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 9 विद्यालयों  खालसा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर चौक, नेशनल स्कूल, पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम के पास, शासकीय जेआरडी विद्यालय गांधी चौक, सरस्वती शिशु मंदिर कसारिडीह, विद्यापीठ विद्यालय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास, शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपक नगर, विश्वदीप हायर सेकेंडरी स्कूल, महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग तथा 02 रैन बसेरा बस स्टैंड तथा शासकीय जिला अस्पताल के पास दुर्ग में वैकल्पिक आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है।

आवास स्थलों में भोजन व्यवस्था हेतु राशन सामग्री की व्यवस्था जैसे तेल-श्री सुरेश जैन(टिकू),दाल-श्री राधेश्याम भूतड़ा, आलू-श्री सुरेश भागवानी एवं इंदरचंद कुकरेजा, चावल-राइस मिलर्स एसोसिएशन, मसाले-सुखचैन भटठर द्वारा की गई है तथा सब्जियों की व्यवस्था दुर्ग जिला किसान यूनियन के श्री धर्मपाल वर्मा, श्री धनेश पटेल ग्राम जाताधर्रा, श्री प्रदीप पटेल, श्री प्रदीप टांक, श्री रिकेश टांक, श्री विपुल परमार, हर्षा टांक, श्री हितेश वरू, श्री भरत परमार इत्यादि किसानों के द्वारा निःशुल्क सब्जी उपलब्ध कराया गया है। जिला प्रशासन द्वारा उपयुक्त सहयोग के लिए सर्वसंबंधितों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।