नवा रायपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का कल 18 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।मंत्रालय, संचालनालय के अधिकारी कर्मचारी खिलाड़ियों की टीमों क...
नवा रायपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का कल 18 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।मंत्रालय, संचालनालय के अधिकारी कर्मचारी खिलाड़ियों की टीमों के बीच खेले जा रहे हैं इस प्रतियोगिता का प्रत्येक मैच काफी रोमांच पूर्ण रहा है। सेमीफाइनल मैच में कड़े मुकाबलेे में महानदी सुपर किंग्स एवं अरपा सुपर फाइटर्स टीम ने अपने-अपने मैच में जीत हासिल की। इसका फाइनल मैच काफी रोमांचक होने की संभावना है तथा इसमें काफी भीड़ जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है।
रायपुर। असल बात न्यूज़।
विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित नवा रायपुर प्रीमियर लीग के गरिमामय आयोजन का फाइनल मैच कल इंद्रावती भवन के सामने मैदान में खेला जाएगा।आज प्रथम सेमीफाइनल में महानदी सुपर किंग्स ने इंद्रावती सनराइजर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।दूसरा सेमीफाइनल मैच अरपा सुपर फाइटर्स एवं गंगरेल नाइट राइडर्स के मध्य खेला गया जिसमें अरपा सुपर फाइटर्स की टीम विजेता रही ।आज के मैच देखने भारी संख्या में मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष के कर्मचारी - अधिकारी भारी संख्या में मैदान थे। कर्मचारियों एवं अधिकारियो के जबरदस्त उत्साह और जोश के चलते दोनों सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहा।
आयोजन समिति के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि इस स्पर्धा में कुल 36 टीमें भाग लिया।सभी मैच में कांटे का टक्कर देखने को मिला। इस आयोजन के माध्यम से कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक खेलने का मौका मिलेगा। भविष्य में ऐसे होनहार खिलाड़ियों को समिति हर स्तर पर मदद करेगी।
आज के दसवे दिन के प्रदर्शन में 2 सेमीफाइनल मैच खेले गए।
*प्रथम मैच सेमीफाइनल*
महानदी सुपर किंग्स मंत्रालय
विरुद्ध
इंद्रावती सनराइजर्स
के मध्य खेला गया।
महानदी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लेते हुए 10 ओवर में 87 रन बनाकर सनराइजर्स को 88 रन का टारगेट दिया।
जवाब में सनराइजर्स ने 10 ओवरों में 60 रन ही बना पायी । इस प्रकार यह मैच महानदी सुपर किंग्स ने 27 रनो से जीत लिया और
फाइनल में अपनी जगह बना लिया।
मैन ऑफ द मैच महानदी सुपर किंग्स के आशीष यादव को दिया गया।
*द्वितीय सेमीफाइनल मैच*
अरपा सुपर फाइटर मंत्रालय सुरक्षा
विरुद्ध
इंद्रावती नाइट राइडर्स
के मध्य खेला गया।
नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लेते हुए निर्धारित 10 ओवर में 77 रन बनाकर अरपा फाइटर को 78 रन का टारगेट दिया । जवाब में अरपा फाइटर की टीम 10 ओवरों में 78 रन बनाकर मैच 7 विकेट अपने नाम किया। फाइनल में अपनी जगह पक्की बनाई।
मैन ऑफ द मैच अरपा फाइटर के चिंटू को दिया गया।
आज के खेल में अंपायर के रूप में मुख्य संतोष वर्मा , गालव चंद्राकर , तेन सिंह विनायक, देबाशीष दास का बहुमूल्य योगदान रहा।
स्कोरर में योगेश निषाद, भोलाराम कीर, मुकेश राव एवं मैच कमेंट्री हेतु कमल वर्मा , रामसागर कौशले, पुरुषोत्तम सोनी, देबाशीष दास, भोलाराम कीर, मुकेश राव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
विगत 9 दिवस से हो रहे इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कई रिकॉर्ड बनाये एवं खेल खेल में कई रिकॉर्ड कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा तोड़े भी गए ।
महिला टीम का फाइनल मैच सरगुजा सुपर हिटर्स(नगरीय प्रशासन विभाग) एवं बस्तर रायल चैलेंजर्स(खाद्य एवं औषधि) के मध्य खेला जाएगा।दोनों ही टीम का प्रदर्शन अभी तक अभूतपूर्व रहा है। कल का मैच काफी रोमांचक होने की संभावना है।
आज के इस आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक एवं छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा, विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसागर कौशले,वित्त नियंत्रक तिलक शोरी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी मंत्रालय, सलाहकार डी. डी. तिग्गा , शरद सरदार, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा, महासचिव सत्येन्द्र देवांगन, सचिव जयकुमार साहू, भोलाराम पटेल, कोषाध्यक्ष आशिष ठाकुर, संयुक्त मोर्चा के महासचिव भोलाराम कीर मंच पर उपस्थित रहे तथा खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया।