पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के अधिकारियों की बैठक जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने आज जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौ...
पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के अधिकारियों की बैठक
जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने आज जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली तथा अपराधों की रोकथाम और आरोपियोंं की तत्काल गिरफ्तारी हेतु कड़ी कार्रवााई करने हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने संपत्तिसंबंधी अपराधों, चोरी, नकबजनी के प्रकरणों पर नियंत्रण लाने एवं जिन प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है ऐसे प्रकरणों में आरोपियों को शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार करने एवं मशरुका बरामद करने हेतु सख्त हिदायत दी गई।
इसी प्रकार महिला संबंधी चिटफंड के एवं दीगर लंबित अपराधों में त्वरित कार्रवाई कर निराकरण किए जाने के निर्देश दिए गए ।
वर्षांत में लंबित अपराध एवं चालान का निकाल करने जुआरियों, सटोरियों, कबाडि़ओ अवैध शराब, नशे के कारोबार करने वालों, डेरा एवं फेरी वालों पर कार्रवाई कर इस पर पूर्णत: अंकुश लगाए जाने हेतु भी सख्त हिदायत दिया गया ।
पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त चेक करने, इसे प्रभावी करने, क्षेत्र के गुंडा बदमाशों, निगरानी बदमाशों की चेकिंग करने, बदमाशों पर निरंतर नजर रखने एवं अधिक से अधिक गुंडा फाइल तथा निगरानी हिस्ट्री शीट खोले जाने हेतु भी निर्देशित किया गया ।
मीटिंग में श्री रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग, श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्ग,श्री विवेक शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री राकेश जोशी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर,श्री आकाश राव गिरेपुंजे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन,श्री प्रवीर चंद्र तिवारी उप पुलिस अधीक्षक क्राइम के साथ ही जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित थे।