Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

स्वरूपानंद महाविद्यालय और आईआईटी मद्रास के संयुक्त तत्वावधान से 21 दिवसीय ड्रग डिजाइनिंग की वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन

  भिलाई। असल बात न्यूज़। कोरोना महामारी के कारण जहां शिक्षण संस्था  में ऑनलाइन  कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है  इस पेन्डामिक समय में महाविद...

Also Read

 भिलाई। असल बात न्यूज़।

कोरोना महामारी के कारण जहां शिक्षण संस्था  में ऑनलाइन  कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है  इस पेन्डामिक समय में महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा छात्रों को विषय के व्यावहारिक ज्ञान एवं शोध क्षेत्र में रूचि जागृत करने के उद्देशय  से  आईटीआई मद्रास के संयुक्त तत्वावधान  में वर्चुअल कार्यशाला  का आयोजन  किया गया l इस कार्यशाला से छात्रों ने कंप्यूटर ऐडेड ड्रग डिजाइनिंग  के बारे में विषय विशेषज्ञों  से जानकारी प्राप्त की।

डॉ. पूरी, मिस्टर सुभाष एवं  डॉ. जितेश दोशी ने छात्र को कंप्यूटर की मदद से  विभिन्न ड्रग के सही मात्रा का  सही समय में  प्रयोग कैसे किया जा सकता है इस  विषय में जानकारी प्रदान  की।

21 दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में सर्वप्रथम रजिस्टर्ड विद्यार्थियों  को ड्रग अविष्कार के बारे में जानकारी दी गई फिर उस ड्रग को  सॉफ्टवेयर से किस तरह मॉड्यूल कर डोसेज का सही मात्रा में  उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। कंप्यूटर द्वारा कैसे स्माइल्स, कंपाउंड लाइब्रेरी , डेटाबेस डाउनलोड , पीडीबी  डेटाबेस का उपयोग कर ड्रग के उपयुक्त संरचना के  चयन के बारे में विस्तार से बताया गया।

व्यावहारिक ज्ञान हेतु दो डिजीज नेतृत्व अनुकूलन चयापचय एवं  ट्यूमर लंग कैंसर के लिए टीटीडी , पीडीबी , और ADME के प्रयोग द्वारा व्यक्ति के उम्र वजन  के अनुरूप  ड्रग किस  समय और कितनी मात्रा में दी जाये के संदर्भ में  सिखाया गया। वर्चुअल कार्यशाला से विद्यार्थी खुश थे उन्होंने कहा की इस कार्यशाला से हम विज्ञानं और कंप्यूटर के महत्व को समझ पाए कई बार कुछ लोग दवाई का उपयोग सही समय और सही मात्रा में नहीं कर पाते  है ऐसी स्थिति में दवाइयों का जो लाभ मिलाना चाहिए वह नहीं मिल पाता  है वहा  कंप्यूटर ऐडेड ड्रग डिजाइनिंग अत्यंत महत्वपूर्ण है|

कार्यक्रम संयोजिका डॉ. शमा बेग ने कार्यशाला का उदेशय विद्यार्थियों को विज्ञानं की नयी तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान कराना है जिससे वह पाठ्यक्रम में पढ़ी हुई ज्ञान को अमल में ला सके | 

महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा ने कार्यशाला से प्रशिक्षित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा की विशेषज्ञों द्वारा दिए गए प्रशिक्षण का प्रयोग व्यवहारक जीवन में अवश्य करे |

प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कोरोना काल में  वर्चुअल कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा की विद्यार्थी पाठ्यक्रम शिक्षण के अतिरिक्त ऐसे आयोजन से जुड़ कर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर उसे जनकल्याण हेतु उपयोग में ला सकते है| 

कार्यशाला के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया |