अंग्रेजी शिक्षा का जिस तरह से क्रेज बढ़ा है राज्य में अब गांव-गाव में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की मांग होने लगी है। हिंदी मीडियम स्कूलों स...
अंग्रेजी शिक्षा का जिस तरह से क्रेज बढ़ा है राज्य में अब गांव-गाव में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की मांग होने लगी है। हिंदी मीडियम स्कूलों से लगता है कि जैसे लोगों का मोह भंग होने लगा है। प्रत्येक वर्ग के लोग अपने बच्चे को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं। ऐसे में राज्य शासन से भी अधिक से अधिक संख्या में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की मांग की जा रही है। इसमें ऐसी शिकायतें अभी भी है कि ढेर सारे अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुल तो जाते हैं लेकिन वहां तमाम तरह की सुविधाओं की कमी रहती है।अंग्रेजी माध्यम वाले जैसे योग्य शिक्षक वहां होने चाहिए वे नहीं रहते। अक्सर योग्य शिक्षकों की कमी की समस्या सामने आती है। इंग्लिश मीडियम वाले शिक्षकों की कमी से वहां पढ़ाई का जो स्तर होना चाहिए वह पिछड़ता जाता है। दुर्ग जिले के कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की कक्षाएं शुरू हो गई है। पालिका के अध्यक्ष श्री सोनकर ने कहा है कि कुम्हारी का अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रदेश का आदर्श अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनेगा।
रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री सोनकर ने असल बात से बातचीत करते हुए कहा कि कुम्हारी में प्रदेश स्तर का इंग्लिश मीडियम स्कूल खुला है यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। गरीब परिवार के बच्चों का भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने का सपना होता है वह अब साकार हो सकेगा। यहां कक्षा पहली से सातवीं तक की दो -दो कक्षाएं लगेगी। प्रत्येक कक्षा में 40- 40 बच्चों को पढ़ने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि कुम्हारी का अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षा के मामले में दूसरे तमाम प्राइवेट स्कूलों से आगे रहेगा। उन्होंने और क्या कहा देखिए, बातचीत के अंश....