स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के शिक्षा विभाग द्वारा दीवाली के उपलक्ष्य में ‘कम लागत’ से बनने वाली विभिन्न आकर्...
स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के शिक्षा विभाग द्वारा दीवाली के उपलक्ष्य में ‘कम लागत’ से बनने वाली विभिन्न आकर्षक सजावट सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया गया उसके बाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को पेपर से लैम्प एवं कंदील और आम की पत्तियों से विभिन्न प्रकार के तोरन बनाने का आॅनलाईन प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम की संयोजिका डाॅ. पूनम निकुंभ व प्रशिक्षक श्रीमती उषा साहू सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग थी। प्रशिक्षक श्रीमती उषा साहू ने उपलब्ध रफ पेपर से लैम्प और कंदील बनाने का सरलतापूर्वक क्रम दर क्रम प्रशिक्षण दिया तथा विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ पेपर लैम्प, कंदील एवं तोरण बनाया।
कार्यक्रम की प्रभारी डाॅ. पूनम निकुंभ ने कहा दीवाली के उपलक्ष्य में घर में उपलब्ध सामानों से ही घर को सजा सकते है। शिक्षा विभाग शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के रचनात्मक क्षमता को आगे लाने हेतु इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करता है।
महाविद्यालय के सीओओ डाॅ. दीपक शर्मा ने कहा विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना चाहिये। जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके।
महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. हंसा शुक्ला ने कहा कि शिक्षा संकाय द्वारा आॅनलाईन प्रशिक्षण से विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता साकार हुआ। इसे विद्यार्थी स्वरोजगार के रुप में अपनाकर साईन इंडिया के तहत स्वदेशी अपनाओं के सपने को साकार कर सकते है।
कार्यक्रम के सभी विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण पश्चात् लैम्प बनाओं प्रतियोगिता में प्रथम - मिनाती बेहरा बी.एड.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय - पल्लवी यदु - बी.एड.-तृतीय सेमेस्टर, तृतीय - पिंकी बैनर्जी बी.एड.-तृतीय सेमेस्टर रही।
इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ प्राध्यापकों ने भी भाग लिया।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


