Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


त्योहार पर यात्रियों को रेलवे की ढेर सारी सौगात, पोरबंदर हावड़ा द्वि-सप्ताहिक, ओखा हावड़ा साप्ताहिक ट्रेन और बिलासपुर पटना सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी,

त्योहारों की छुट्टियों में लोगों का इधर उधर आना जाना बढ़ जाता है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा कई सारी पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की जा...

Also Read

त्योहारों की छुट्टियों में लोगों का इधर उधर आना जाना बढ़ जाता है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा कई सारी पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है।खास तौर पर हावड़ा की ओर आने जाने वाले यात्रियों को काफी अधिक सुविधाएं मिलने वाली हैं।

बिलासपुर, रायपुर। असल बात न्यूज़।


आम यात्रियों की सुविधा तथा मांग को देखते हुए पोरबंदर एवं हावड़ा के मध्य द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की  सुविधा 21 अक्टूबर से शुरू की जा रही है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 09205 / 09206 पोरबंदर – हावड़ा – पोरबंदर द्वि -साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक किया जाएगा । गाड़ी संख्या 09205 पोरबंदर – हावड़ा द्वि - साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से प्रत्येक बुधवार व गुरुवार को 21 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2020 तक चलेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09206 हावड़ा – पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक चलेगी ।             

           यह गाड़ी 05 एसी थ्री, 01 एसी टू , 09 स्लीपर, 02 एसएलआर 04 सामान्य तथा 01 पेंट्रीकार सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायगढ़, चाम्पा, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव व गोंदिया स्टेशनों पर है तथा कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी । 




[इसी तरह से  ओखाएवं हावड़ा के मध्य साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की  सुविधा 25 अक्टूबर से शुरू की जा रही है।02905 / 02906 ओखा–हावड़ा–ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 अक्टूबर से 01 दिसम्बर, 2020 तक किया जाएगा । गाड़ी संख्या 02905 ओखा–हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन ओखा से प्रत्येक रविवार को 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक चलेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02906 हावड़ा–ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार को 27 अक्टूबर से 01 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी ।             

           यह गाड़ी 05 एसी थ्री, 01 एसी टू , 09 स्लीपर, 02 एसएलआर 04 सामान्य तथा 01 पेंट्रीकार सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायगढ़, चाम्पा, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव व गोंदिया स्टेशनों पर है तथा कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी । 


[बिलासपुर  एवं पटना  के मध्य साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की  सुविधा 23 अक्टूबर से चलेगी।02843/ 02844 बिलासपुर –पटना – बिलासपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक किया जाएगा । गाड़ी संख्या 02843 बिलासपुर –पटना साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2020 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या  02844 पटना – बिलासपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन पटना से प्रत्येक शनिवार को 24 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक चलेगी ।   

           

          यह गाड़ी पूर्व में चल रही 22843/ 22844 बिलासपुर –पटना – बिलासपुर एक्सप्रेस के  कंपोज़ीशन  एवं ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार चलेगी ।

कोरबा एवं त्रिवेंद्रम के मध्य द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की  सुविधा 20 अक्टूबर से उपलब्ध कराई जा रही है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली 02648 / 02647 त्रिवेंद्रम–कोरबा -त्रिवेंद्रम  द्वि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 अक्टूबर से 02 दिसम्बर, 2020 तक किया जाएगा । गाड़ी संख्या 02648 त्रिवेन्द्रम-कोरबा द्वि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन त्रिवेन्द्रम  से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2020 तक चलेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02647 कोरबा-त्रिवेन्द्रम द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन कोरबा से प्रत्येक शनिवार व बुधवार को 24 अक्टूबर से 02 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी ।       

          यह गाड़ी 06 एसी थ्री, 01 एसी टू , 09 स्लीपर, 02 एसएलआर तथा 02 सामान्य  सहित कुल 20 कोचों के साथ चलेगी ।  इस गाड़ी में कन्फर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी । यह  गाड़ी पूर्व में चल रही 22648/ 22647 त्रिवेन्द्रम-कोरबा-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार चलेगी | 

            दुर्ग एवं निजामुद्दीन के मध्य त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की  सुविधा 22 अक्टूबर से आम यात्रियों को मिलने लगेगी।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने  वाली 02883/ 02884 दुर्ग–निजामुद्दीन-दुर्ग  त्रि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक किया जाएगा । गाड़ी संख्या 02883 दुर्ग–निजामुद्दीन त्रि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग  से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार को 22 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक चलेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02884  निजामुद्दीन-दुर्ग त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन निजामुद्दीन से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को 23 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक चलेगी ।       

          यह गाड़ी 06 एसी थ्री, 02 एसी टू , 01 एसी-1 सह एसी-2, 07 स्लीपर, 02 पावर कार, 01 बफेट कार तथा 03 सामान्य  सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी ।  इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी । यह  गाड़ी पूर्व में चल रही 12823/ 12824 दुर्ग–निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार चलेगी | 

          अक्टूबर से  एलटीटी–हावड़ा-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू 20 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। रेलवे प्रशासन द्वारा 02101/ 02102 एलटीटी–हावड़ा-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 20 अक्टूबर, 2020 से 29 अक्टूबर, 2020  तक किया जा रहा है  । 

           गाड़ी संख्या 02101 एलटीटी-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 20 अक्टूबर  से  27 नवम्बर 2020 तक प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को एलटीटी से 20.35 बजे चलेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02102 हावड़ा-एलटीटी द्वि- साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 22 अक्टूबर  से  29 नवम्बर 2020 तक प्रत्येक रविवार व गुरुवार को हावड़ा से 22.50  बजे चलेगी । 

           इस गाड़ी में 03 सामान्य, 12 शयनयान, 04 एसी थ्री, 01 एसी टू व 02 पावर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे ।  इस गाड़ी में केवल कनफर्म  टिकट यात्रियो को यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी । यह गाड़ी पूर्व में चल रही 12101/ 12102 एलटीटी – हावड़ा- एलटीटी  एक्सप्रेस के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी ।