Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कल से सख्त lovckdown, सब्जी, पेट्रोल , मांस मटन लेने दुकानों में आज भारी भीड़

  भिलाई दुर्ग। असल बात न्यूज़। दुर्ग जिले में 24 सितंबर से सख्त lockडाउन लागू होने जा रहा है। इस लॉक डाउन, में सब्जियां और पेट्रोल भी नहीं म...

Also Read

 भिलाई दुर्ग। असल बात न्यूज़।

दुर्ग जिले में 24 सितंबर से सख्त lockडाउन लागू होने जा रहा है। इस लॉक डाउन, में सब्जियां और पेट्रोल भी नहीं मिलेंगे। मांस मटन की दुकानें भी बंद रहेगी। लॉकडाउन में ऐसा पहली बार हो रहा है कि यह सब दुकानें भी बंद की जा  रही है। नहीं तो, इन सब दुकानों को खोलने के लिए कुछ समय की छूट दी जाती थी। कल से लॉक डाउन की वजह से यह सब दुकानें बंद रहेगी तो आज लोग इनकी खरीदारी करने टूट पड़े हैं। पेट्रोल पंपो पर सुबह से भारी भीड़ लगने लगी है। जिला प्रशासन के द्वारा पेट्रोल पंपो को इसलिए बंद कराया गया है कि लोगों को लॉकडाउन की अवधि में डीजल- पेट्रोल ना मिले और लोग, अनावश्यक घरों से अनावश्यक बाहर ना निकल सके। पेट्रोल डीजल नहीं रहेगा तो लोग गाड़ियां अधिक नहीं चलाएंगे। लेकिन पेट्रोल पंपों पर लोगों की पेट्रोल भरवाने के लिए ऐसी भीड़ उमड़ पड़ी है, लाइन लग गई है कि 1 दिन बाद पेट्रोल डीजल नहीं मिलेगा तो अभी से भरा कर रख लेंगे और यह लॉक डाउन की अवधि में  काम आएगा। लोग यह नहीं सोच रहे हैं कि लॉकडाउन की अवधि में वाहन लेकर घरों से बाहर निकलना ही नहीं है। इसकी मनाही है। इसलिए पेट्रोल डीजल की जरूरत पड़ेगी ही नहीं। लॉकडाउन के बाद पेट्रोल पंप सामान्य रूप से खुलेंगे और पेट्रोल- डीजल पहले के जैसे ही मिलेगा।

ऐसा नहीं होने जा रहा है कि पेट्रोल- डीजल खत्म हो गए हैं और आगे लंबे देने तक यह चीजें मिलने वाली नहीं है।





आम लोग अभीी स्वयं होकर लॉकडाउन को सफल बनानेे में लगे हुए हैं। लोगों को समझ में आ रहाा है कि लॉकडाउन सफल होगा तभी वैश्विक महामारी के संक्रमण के फैलाव की चेन टूट सकेगी। तमाम समाजसेवी संगठन भी लॉकडाउन को सफल बनानेे की लोगो से अपील करते नजर आ रहेे हैं। जगह-जगह कुछ इस तरह केेे बैनर पोस्टर भी लगाए गए हैं।





सब्जी दुकान में भी लोग सुबह से खरीददारी करने टूट पड़े। सब्जी खरीदने के लिए लोग  एसे टूट पड़े थे की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का कहीं सवाल ही नहीं उठता। सब्जी विक्रेताओं ने सब्जियां भी मंगवाने रेट पर बेची। 16, 17 रुपए प्रति किलो बिकने वाली लौकी ₹40,₹50 प्रति किलो तक बेची गई।