Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली और अपराध नियंत्रण पर पुलिस मुख्यालय से रखी जाएगी नजर : DGPश्री अवस्थी

 थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली और अपराध नियंत्रण पर  व्हाट्सएप ग्रुप में सभी थाना प्रभारियों से जुड़ेंगे डीजीपी अपराध नियंत्रण ना होने पर ...

Also Read

 थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली और अपराध नियंत्रण पर 


व्हाट्सएप ग्रुप में सभी थाना प्रभारियों से जुड़ेंगे डीजीपी


अपराध नियंत्रण ना होने पर थाना प्रभारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: डीजीपी

Raipur/Durg. asal baat news


 डीजीपी  डीएम अवस्थी ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये थाना प्रभारियों के लिये आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि अब जिले के साथ ही सीधे पुलिस मुख्यालय से भी थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली पर नजर रखी जाएगी। 



अब सभी थाना प्रभारियों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जाएगा। जहां वे अपने थाना की कार्यप्रणाली , घटित अपराधों और उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी देंगे। इस ग्रुप में स्वयं डीजीपी मॉनिटर करेंगे। श्री अवस्थी ने कहा कि जो थाना प्रभारी अपराधों पर अंकुश नहीं लगाएंगे उन पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। थाने में वही आता है जो पीड़ित होता है। पुलिस का बेसिक काम पीड़ित को न्याय दिलाना और दोषियों पर कार्रवाई करना है। महिला और बच्चों के विरुद्ध अपराधों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस थानों की कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता है। एक माह बाद थाना प्रभारियों के कामकाज की फिर से समीक्षा की जाएगी जिसके अपराधों पर नियंत्रण ना कर पाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और अच्छा काम करने पर थाना प्रभारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यशाला में श्री अवस्थी ने कहा कि थाना प्रभारियों का मुख्य कार्य अपराधों पर नियंत्रण, अपराधियों को पकड़ने के लिये बारीकि से विवेचना, कानून-व्यवस्था बनाए रखना, पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। नागरिकों का विश्वास जीतकर ही अच्छी पुलिसिंग की जा सकती है। कार्यशाला को एडीजी श्री आरके विज, डीआईजी डॉ संजीव शुक्ला, श्री एससी द्विवेदी, एआईजी श्रीमती भावना गुप्ता ने भी संबोधित किया।