छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज फिर 3000 के आसपास कोरोना कोविड-19 के नए संक्रमितो की पहचान की गई है। राज्य में कोरोना के संक्रमितो की पहचान हेतु अब...
छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज फिर 3000 के आसपास कोरोना कोविड-19 के नए संक्रमितो की पहचान की गई है। राज्य में कोरोना के संक्रमितो की पहचान हेतु अब तक कुल 9लाख18,456 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें 84 हजार 234 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई है। इसमें से 46 से अधिक recovered, डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी भी 37,489 सक्रिय मरीज है।
पिछले 24 घंटों के भीतर छत्तीसगढ़ में 3000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव की पहचान किए जाने की जानकारी सामने आई है इसमें राजधानी रायपुर से 780 दुर्ग से 323,, राजनांदगांव जिले से 186 महासमुंद जिले से 164, धमतरी तथा रामानुजगंज से 116- 116 सुकमा से 110 दंतेवाड़ा से 106 बालोद जिले से 98 तथा बिलासपुर से 97 मरीज मिले हैं
पीएचई मंत्री का निवास कार्यालय आम लोगों के लिए 7 दिनों तक बंद
रायपुर,भिलाई, दुर्ग। असल बात न्यूज़।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार के रायपुर में स्थित निवास कार्यालय सतनाम सदन को आम लोगों के लिए आगामी सात दिनों तक बंद कर दिया गया। है ।
उनके निवास कार्यालय सतनाम सदन से मिली जानकारी के अनुसार उनके निजी स्टॉफ के कुल 15 लोेग कोरोना संक्रमित मिले हैं।इन कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि आज हुई।
इसके बाद मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने शासन की गाइड लाइन के अनुरूप आम लोगों से अगले 7 दिनों तक एहतियात के तौर पर भेंट-मुलाकात नहीं करने का निर्णय लिया है। इस अवधि में उनके निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द रहेंगे। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने निजी स्टॉफ के संपर्क में आने वाले सभी लोगों से राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अपनी कोरोना जांच करा लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कार्यालयीन कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण मंत्री निवास कार्यालय आमजनों के लिए सात दिन बंद रहेगा।
दुर्ग जिले में पिछले 24 घंटों के भीतर 17 मौत हो जाने की जानकारी मिली है जिसमें एक मौत सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भी हुई है।