कोरोनावायरस का कहर इस तरह से फैल रहा है कि तमाम सावधानी रखने के बावजूद लोग, इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। देशभर में कई दिग्गज लोगों की इसकी ...
रायपुर,राजनांदगांव। असल बात न्यूज़।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने शनिवार की शाम को ट्विटर पर स्वयं ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के संक्रमण का शिकार प्रत्येक वर्ग के लोग हो रहे हैं। यहां कई मंत्रियों के बंगले में 10 से लेकर 25 तक कर्मचारी संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे हालात में स्वाभाविक तौर पर दहशत का वातावरण बन रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जानकारी देते हुए लिखा है कि-मैंने कोरोना का शुरुआती लक्षण नजर आने पर जांच कराया था। इसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।मेरा निवेदन है कि विगत दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह सब आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं। पूर्व मुख्यमंत्री, रायपुर स्थित अपने घर पर ही रहकर उपचार करवा रहे हैं। होम आइसोलेशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।