नवगठित जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत ठारपथरा आमानाला के वन अधिकार पटटे धारी किसान चाय की खेती करेंगे। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत 72 किसानों का चिन्हांकन किया गया है जिनके निजी भूमि में चाय बगान तैयार किया जाएगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन अधिकार पटटे धारी वनवासियों के आजिविका संवर्धन एवं जीवकोपार्जन के लिए 72 हितग्राहियों के 72 एकड़ क्षेत्रफल में चाय के बगान निर्मित किये जाने के लिए 2 करोड़ 16 लाख रूपए स्वीकृत किये जा रहे है। इन बगानों में हितग्राही अपने परिवार के साथ स्वंय कार्य करते हुए चायपत्ती का उत्पादन और प्रसंकरण करेगें तथा पैकेजिंग कर स्थानीय स्तर पर उसका विक्रय करेंगे और आय अर्जित करेंगे। मनरेगा के तहत यह पहला नया कार्य है जिसका क्रियान्वयन गौरला पेण्ड्रा मरवाही जिले में किया जा रहा है।