राज्य सरकार, अधिक से अधिक इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की कोशिशों में लगी हुई है। परंतु ,अभी जो खबर आ रही है उसके अनुसार कई स्थानों पर इंग्ल...
राज्य सरकार, अधिक से अधिक इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की कोशिशों में लगी हुई है। परंतु ,अभी जो खबर आ रही है उसके अनुसार कई स्थानों पर इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने के लिए अभी जो सुविधाएं और व्यवस्थाएं हैं यह नाकाफी हैं।कोरबा जिले की कलेक्टर ने भी विभिन्न स्थानों का दौरा करइंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने की व्यवस्थाओं को नाकाफी पाया है तथा तैयारियों पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई है।उन्होंने प्रस्तावित स्कूल स्थलों का निरीक्षण करविजन प्लान सहित पूरी कार्ययोजना 1 दिन के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
कोरबा । असल बात न्यूज़।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने हरदीबाजार और पाली मे शुरू होने वाले इंग्लिश मीडियम स्कूलों के प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया। श्रीमती कौशल ने इन स्कूलों मे उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं, शिक्षकों की भर्ती के साथ-साथ परिसर की साफ-सफाई और विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के आवास संबंधी जानकारी अधिकारियों से ली। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय भी इस दौरान मौजूद रहे। कलेक्टर ने दोनो स्कूलों को शुरू करने के लिए अब तक की गयी तैयारियों को नाकाफी बताया और अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। श्रीमती कौशल ने स्कूलों को प्रारंभ करने के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिये।
उन्होने हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता, खण्ड शिक्षा अधिकारियों, स्कूलों के प्राचार्यों और विकास खण्ड स्रोत समन्वयकों को स्कूलांे को विजन प्लान बनाकर पूरी कार्ययोजना कल तक प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूलों मे विद्यार्थियों के दाखिले से लेकर शिक्षकों की भर्ती तक की अद्यतन जानकारी भी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से मांगी। श्रीमती कौशल ने दोनो स्कूलो को समय पर शुरू करने के लिए सभी जरूरी सहयोग करने का आश्वासन दिया और जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों की स्थापना के काम मे तेजी लाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर आज दोपहर हरदीबाजार के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची। इस विद्यालय के भवन एवं आधारभूत संरचनाओं का उपयोग इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालन के लिए किया जाना है। कलेक्टर ने विद्यालय परिसर मे फैले कचरे और उग गई बड़ी-बड़ी झाड़ियो को देखकर अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई तथा कल तक परिसर की सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होने भवन का रंगरोगन कराने और शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। श्रीमती कौशल ने पाली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर भी इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिये अब तक की गई तैयारियों का जायजा लिया। यहां भी उन्होने परिसर की साफ-सफाई कराने और स्कूल परिसर मे खड़े दो खराब भारी वाहनो को तत्काल हटवाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने आज भी सड़क मरम्मत को लेकर अधिकारियों के प्रति जमकर जताई नाराजगी- पाली प्रवास के दौरान कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज फिर सड़क मरम्मत को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों के प्रति जमकर नाराजगी व्यक्त की। सड़क मरम्मत के अब तक हुये काम से असंतोष जताते हुये कलेक्टर ने यहां तक कहा कि आने वाली 17 तारीख के बाद पाली सड़क पर किसी भी दुर्घटना के लिये लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार जिम्मेदार होंगे। उन्होने यहां तक चेतावनी दी कि तीन दिन के बाद इस सड़क पर कोई भी दुर्घटना होने पर लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी और मरम्मत करने वाले ठेकेदार के विरूद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने सड़क मरम्मत का काम आगामी तीन दिनों मे पूरा करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने डुमर कछार क्षेत्र मे गड्ढों को सही ढंग से गुणवत्ता पूर्ण मटेरियल से नही भरे जाने पर भी नाराजगी जतायी और अगले तीन दिनो मे इस क्षेत्र के सड़क के गड्ढों को बोल्डरों और मैटल आदि से भरकर पर्याप्त कम्पैक्शन करने के निर्देश दिये। रूक-रूक कर हो रही बरसात और तेज धूप के कारण सड़क मे भारी वाहन चलने से उड़ने वाली धूल से लोगो को बचाने के लिये कलेक्टर ने नियमित रूप से सड़क पर पानी छिड़काव करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। पाली शहर मे सड़क किनारे पानी निकालने के लिये बनायी जा रही नाली का काम भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होने मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार को सड़क मरम्मत के काम की प्रगति से अगले तीन दिन तक रोज अवगत कराने को भी कहा।