Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कोरोना का संक्रमण, भारत में दुबई और यूके से आए लोगों से सबसे ज्यादा फैला

  भारतीय औद्योगिक संस्थान, Indian institute of technology के शोधार्थियों के अध्ययन में यह बात सामने आई कि भारत में कोरोना का संक्रमण दुबई और...

Also Read

 भारतीय औद्योगिक संस्थान, Indian institute of technology के शोधार्थियों के अध्ययन में यह बात सामने आई कि भारत में कोरोना का संक्रमण दुबई और यूके से लौटने वाले लोगों की वजह से अधिक फैला। संस्थान के द्वारा हाल में प्रस्तुत रिपोर्ट में वह तो बात कही गई है।


नई दिल्ली। असल बात न्यूज़

रिपोर्ट की खबर के अनुसार देश में कोरोना महामारी का संक्रमण फैलने के शुरुआती दौर में दुबई से 1 चार चार और ब्रिटेन से छह चार लोग स्वदेश लौटे थे। यही लोग देश में संक्रमण फैलाने के मामले में प्राइमरी सोर्स बने।आईआईटी मंडी की असिस्टेंट प्रोफेसर सरिता आजाद ने अपनी स्टूडेंट सुषमा देवी के साथ मिलकर यह रिसर्च की है। इसकी रिपोर्ट जनरल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन में पब्लिश किया गया है। ग्लोबल लेवल से नेशनल लेवल पर इस बीमारी के फैलने की वजह का पता लगाने के लिए रिसर्च किया गया है।रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कुछ super spreader यानी कि बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलाने वालों की भी पहचान की गई है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में फैले संक्रमण का पता भी ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर लगाया गया. इसमें पाया गया कि ज्यादातर लोग लोकल ट्रांसमिशन की वजह से संक्रमित हुए थे.25 मार्च से 14 मार्च के बीच सबसे ज्यादा तमिलनाडु दिल्ली और आंध्र प्रदेश में संक्रमितो  की संख्या बढ़ी. हालांकि वहां संक्रमण के फैलाव का स्तर कम था. इससे इन राज्यों के संक्रमितो की community से बाहर संक्रमण फैलाने में भूमिका कम रही. वहीं गुजरात केरल जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में यह संक्रमण का स्तर ज्यादा था। इन राज्यों के संक्रमितो से दूसरे राज्यों में भी संक्रमण फैला।