चोरों, लुटेरों को मालूम है कि एटीएम बॉक्स में लाखों रुपए की नगदी रहती है। एटीएम से चोरी करने पूरे देश में बड़ा गिरोह सक्रिय है। ऐसे गिरोह ...
चोरों, लुटेरों को मालूम है कि एटीएम बॉक्स में लाखों रुपए की नगदी रहती है। एटीएम से चोरी करने पूरे देश में बड़ा गिरोह सक्रिय है। ऐसे गिरोह के प्रशिक्षित लोग, छत्तीसगढ़ में भी सक्रिय हो गए हैं। पिछले दिनों नागपुर में विभिन्न स्थानों में एटीएम तोड़कर नगदी लूट कर भागने वाले सुपेला भिलाई में ही पकड़े गए थे। इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि ऐसे लोगों का लिंक, कनेक्शन छत्तीसगढ़ से भी होगा। और यहां भी उनके गुर्गे काम कर रहे होंगे। भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने एटीएम तोड़कर नगदी उड़ाने की कोशिश की लेकिन एटीएम का सायरन बज जाने की वजह से ये चोर अपने इरादे में सफल नहीं हो पाए।
भिलाई। असल बात न्यूज़।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के सुंदर नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में दो नकाबपोशो ने घुसकर चोरी की कोशिश की। यह लोग एटीएम पैनल के पीछे बने ब्लैक रूम के अंदर घुस गए। मशीन के चेंबर से रुपए चुराने के लिए दोनों आरोपियों ने मशीन के पैनल के तारों को काटा तो सायरन का तार कटते ही बजना शुरू हो गया। सायरन के बजना शुरू होते ही दोनों शातिर नकाबपोश घाघरा कर भाग गए। एटीएम में लगाए गए डिवाइस के चलते यहां एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की सूचना कंट्रोल रूम पुणे तक चली गई। इस पर एटीएम कंट्रोल रूम से स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही 112 की टीम एटीएम तक पहुंची। इसके पहले शातिर नकाबपोश चोर वहां से फरार हो गए थे। वैशाली नगर पुलिस ने धारा 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इन चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को तो पहले ही काट दिया था जैसे कि कोई प्रशिक्षित अपराधी करता ही है।
इससे इनकार नहीं कह सकता कि उन अपराधियों को पूरी जानकारी रही होगी कि एटीएम कैसे तोड़ना है और उससे पैसे कैसे उड़ाना है। इतनी जानकारी के बिना उनका एटीएम के ब्लैक रूम तक पहुंचना आसान नहीं था। उन लोगों ने बहुत पहले से इस इलाके की रेकी भी की होगी और उन्हें अभी मालूम होगा कि या क्षेत्र सुनसान रहता है। इन अपराधियों ने रात में लगभग 1:30 बजे घटना को अंजाम देने की कोशिश की। एटीएम से चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इस बिंदु पर भी जांच की जानी चाहिए कि इंफ्रा चोरों का किसी बड़े गिरोह से तो संबंध नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


