जिला सहकारी बैंक की साधारण सभा की तिथि तीन माह आगे बढ़ा दी गई है।कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव की ताजा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया ग...
जिला सहकारी बैंक की साधारण सभा की तिथि तीन माह आगे बढ़ा दी गई है।कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव की ताजा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 30 सितंबर 2020 के पूर्व किया जाना था। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, बैंक के वार्षिक साधारण आम सभा के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ से मांगा गया था।
पंजीयक सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ द्वारा आम सभा की आयोजन तिथि में 3 माह वृद्धि के जाने के निर्देश दिए हैं । बैंक द्वारा सूचना जारी कर समस्त अंशधारी सदस्य समितियों के बैंक प्रतिनिधियों को सूचित कर दिया गया है। माह दिसंबर 2020 में तिथि निर्धारित होने जाने के पश्चात पृथक से सूचना दी जाएगी।