इंद्रावती भवन नया रायपुर में 48 विभागों के विभागाध्यक्ष का कार्यालय संचालित हो रहा है जिसमें लगभग 4हजार 500अधिकारी, कर्मचारी कार्यरत ह...
इंद्रावती भवन नया रायपुर में 48 विभागों के विभागाध्यक्ष का कार्यालय संचालित हो रहा है जिसमें लगभग 4हजार 500अधिकारी, कर्मचारी कार्यरत हैं.।अभी यह भवन कोरोना का एक तरह से हॉटस्पॉट बन गया है।अब तक यहां 82 अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं और तीन लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई है।यहां स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर एक डिस्पेंसरी है जिसे नाकाफी माना जा रहा है। ऐसे में यहां सभी कर्मचारी अधिकारी एकजुट होकर इंद्रावती भवन में काम बंद करने तथा इस पूरे क्षेत्र को कंटेंटमेंट जॉन घोषित करने की मांग कर रहे हैं ।इस मांग को लेकर यहां पर सारे अधिकारी कर्मचारी एकजुट हैं तथा लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और शासन के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की जा रही है। यहां अधिकारी कर्मचारी काम करने को तैयार हैं लेकिन वर्क फ्रॉम होम। इनका संघर्ष लगातार जारी है।विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन संयुक्त मोर्चा के प्रदर्शन से शासन में हड़कंप बचा हुआ है और इंद्रावती भवन के नोडल अधिकारी , समस्त विभागों के संचालकों के साथ बैठक शीघ्र बैठक लेने जा रहे हैं।
अटल नगर, नवा रायपुर: असल बात न्यूज़
- विभागाध्यक्ष कार्यालय, इंद्रावती भवन संयुक्त मोर्चा द्वारा 2 सितंबर को इंद्रावती भवन को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बंद करने की मांग को लेकर भारी संख्या में प्रदर्शन किया गया था प्रदर्शन के बाद संयुक्त मोर्चा की प्रतिनिधि मंडल द्वारा इंद्रावती भवन के नोडल अधिकारी से मिलकर मांगो का एजेंडा सौंपा जिसमें आनन-फानन में नोडल अधिकारी द्वारा समस्त विभागाध्यक्ष की बैठक 5 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई जिसमें सुरक्षा अधिकारी एनआरडीए एवं संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को बुलाए गए हैं । संयुक्त मोर्चा की ओर छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा, छत्तीसगढ़ विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ.जितेंद्र सिंह ठाकुर, सी.एल. शर्मा,नंदलाल चौधरी अमोद श्रीवास्तव ,संतोष वर्मा, राजेश वरकड़े, आदि पदाधिकारियों ने इंद्रावती भवन बंद करने की मांग यथावत रखी है।