Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सागौन की अवैध रूप से कटाई के मामले हर दिन हो रहे हैं उजागर

  सवा लाख के सागौन लकड़ी की जप्ती सहित एक पिकप वाहन के राजसात की कार्रवाई वन परिक्षेत्र कुनकुरी के तीन आरोपी हुए गिरफ्तार रायपुर, असल बात न...

Also Read

 


सवा लाख के सागौन लकड़ी की जप्ती सहित एक पिकप वाहन के राजसात की कार्रवाई


वन परिक्षेत्र कुनकुरी के तीन आरोपी हुए गिरफ्तार


रायपुर, असल बात न्यूज़.

छत्तीसगढ़ राज्य में नई सरकार बनने के बाद सागौन की अवैध रूप से कटाई के मामले हर दिन उजागर हो रहे हैं. हर दो-तीन दिन में राज्य के किसी न किसी इलाके में अवैध रूप से काट कर ले आई जा रही सागौन की लकड़ी बरामद की जा रही हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में सागौन की  कितने बड़े पैमाने पर तस्करी होती है.

 वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग द्वारा वनों की सुरक्षा के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस कड़ी में हाल ही में बादलखोल अभ्यारण्य और जशपुर वनमंडल अंतर्गत लगभग एक लाख 25 हजार रूपए मूल्य के सागौन लकड़ी को जप्त करने सहित एक पिकप वाहन के राजसात की कार्रवाई की जा रही है।


 इस संबंध में उप निदेशक हाथी रिजर्व एवं अभ्यारण्य सुश्री प्रभाकर खलखो ने बताया कि विगत दिवस माह अगस्त के प्रथम सप्ताह में प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र कुनकुरी में सघन छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान वन विभाग के गठित दल द्वारा अवैध लकड़ी कटाई तथा परिवहन में संलिप्त कुनकुरी तथा सारंगडांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई जारी है। इसमें परिवहन में संलिप्त एक पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 14 डी 0598 के राजसात सहित आरोपियों से 1.5 घन मीटर सागौन लकड़ी जप्त की गई है। इसमें सागौन लकड़ी का अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख 25 हजार रूपए है। उक्त कार्रवाई में बादलखोल अभ्यारण्य, कुनकुरी तथा तपकरा वन परिक्षेत्र के वन कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।