मौसम के बदलने के साथ दुर्ग जिले में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। आज ही राज्य में रिकॉर्ड 158 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इधर पूर...
मौसम के बदलने के साथ दुर्ग जिले में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। आज ही राज्य में रिकॉर्ड 158 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इधर पूरे छत्तीसगढ़ में आज 968 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.इससे संक्रमित हो जाने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है.राज्य में कोरोना से संक्रमित हो जाने के कारण अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी है.
भिलाई/दुर्ग। असल बात न्यूज़।
एक पुरुष घासीदास नगर जामुल थाना रोड वार्ड नंबर 27 से, तीन पुरुष और एक महिला मिनी स्टेडियम खुर्सीपार से, एक महिला पाटन दुर्ग से, एक पुरुष कृष्णा नगर मिनी माता चौक, दो पुरुष खेड़मारा जामुल से, एक महिला कैम्प 1 अम्बेडकर नगर से, एक पुरुष श्रमिक नगर छावनी वार्ड नंबर 28 से, एक पुरुष सुपेला से, एक महिला लिंक रोड पावर हाउस जिंदल भवन के पास, एक पुरुष कैंप टू मिलन चौक से,एक पुरुष राजीव नगर लक्ष्मी चौक वार्ड नंबर 29 से, दो पुरुष सेक्टर 6 थाना भिलाई से, दो पुरुष पद्मनाभपुर दुर्ग से,एक महिला ब्राह्मण पारा दुर्ग से, दो पुरुष सी आईएसएफ से, तीन महिला और एक पुरुष बोरसी दुर्ग से,एक पुरुष बोरसी भाटा से, दो महिला और एक पुरुष महादेव वाटिका अमलेश्वर से, एक महिला स्मृति नगर से, एक पुरुष कैम्प 1 भिलाई से, एक 85 वर्षीय वृद्ध ज़ोन 3 सेक्टर 11 खुर्सीपार से, एक पुरुष इनकम टैक्स कॉलोनी भिलाई से, एक पुरुष आदिवासी नगर छावनी भिलाई से एक पुरुष स्पर्श हॉस्पिटल के पास वार्ड नंबर 12 से, एक पुरुष कैंप 1 से, एक पुरुष और एक महिला कोडीया ब्लॉक धमधा से,एक पुरुष बाबा सिंह नगर से, एक पुरुष कोटरी सोमानी से,एक पुरुष प्रगति नगर वार्ड नंबर 21 से, एक पुरुष सुंदर नगर से, एक पुरुष चरौदा से, एक पुरुष कोसा नगर मोहल्ला वार्ड नंबर 3 से और कोरोना संक्रमित जिले के अन्य भागों से पाये गए।