सांसद विजय बघेल ने विदेश मंत्रालय तथा संसदीय कार्य मंत्रालय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन से आज नई दिल्ली में मुलाकात की तथा कोरोना संकट काल क...
सांसद विजय बघेल ने विदेश मंत्रालय तथा संसदीय कार्य मंत्रालय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन से आज नई दिल्ली में मुलाकात की तथा कोरोना संकट काल के दौर में विदेशों में फंस गए छत्तीसगढ़ के लोगों को वापस लाने में मदद करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया।
भिलाई असल बात न्यूज़.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल ने विदेश मंत्रालय तथा संसदीय कार्य मंत्रालय राज्य मंत्री श्री वी मुरलीधरन से नई दिल्ली में आज मुलाकात की तथा उन्हें छत्तीसगढ़ की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.
सांसद श्री बघेल ने विदेश राज्य मंत्री के प्रति कोरोना काल में विदेशों में फंस गए छात्रों तथा अन्य नागरिकों को छत्तीसगढ़ वापस लाने में मदद करने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बड़ी संख्या में छात्र विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं. Lockdown घोषित हो जाने के बाद इन बच्चों के साथ बड़ी संख्या में दूसरे नागरिक भी विदेशों में फंस गए थे जिन्हें वहां से यहां आने में काफी दिक्कतें हो रही थी क्योंकि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय उड़ाने पूरी तरह से बंद है. ऐसे समय में विदेश मंत्रालय ने इन लोगों को भी मदद की तथा इन नागरिकों को विदेशों से यहां लाया जा सका. भारत सरकार ने वंदे मातरम फ्लाइट शुरू की जिससे इन फंसे हुए लोगों को फायदा मिल सका.
सांसद श्री विजय बघेल ने भिलाई के नायर समाजम की तरफ से केंद्रीय राज्य मंत्री श्री मुरलीधरन को छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया है। उल्लेखनीय है कि भिलाई में नायर समाजम के लोग बड़ी संख्या में निवासरत है और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री मुरलीधरण भी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि उनके भिलाई छत्तीसगढ़ आने से हम सभी को खुशी होगी।