Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

विशेष न्यायालय (पीएमएलए) रायपुर ने कोयला लेवी वसूली घोटाले में ईडी की शिकायतों को संज्ञान में लिया

रायपुर । असल बात न्यूज़।।    विशेष न्यायालय (पीएमएलए) रायपुर ने छत्तीसगढ़ राज्य के कोयला लेवी वसूली घोटाले में ईडी की शिकायतों को संज्ञान मे...

Also Read

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।   

विशेष न्यायालय (पीएमएलए) रायपुर ने छत्तीसगढ़ राज्य के कोयला लेवी वसूली घोटाले में ईडी की शिकायतों को संज्ञान में लिया है।ईडी ने इस घोटाले में कोयला लेवी वसूली घोटाले में सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई आईएएस और अन्य के खिलाफ  विशेष न्यायालय (पीएमएलए) रायपुर में अभियोजन शिकायत और एक पूरक उत्पीड़न शिकायत दायर की है। 

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से अधिकृत रूप से बताया गया है कि विभाग छत्तीसगढ़ के कोयला, लौह अयस्क आदि के परिवहन पर अवैध उगाही  लेवी वसूली घोटाले की शिकायतों पर सूर्यकांत तिवारी और सुश्री सौम्या चौरसिया के कोल कार्टेल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है।

Directorate of Enforcement (ED) is conducting money laundering investigation against the Coal Cartel of Suryakant Tiwari and Ms Saumya Chaurasia which was extorting illegal levy on the movement of Coal, Iron pellets etc in the State of Chhattisgarh. 

मामले में ईडी ने कई तलाशियां लीं है और 9 आरोपियों  को गिरफ्तार किया गया है।सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और विशेष अदालत (पीएमएलए) रायपुर में सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई आईएएस व अन्य के खिलाफ अभियोजन की ओर से दो शिकायतें दायर की गई है।

ED has done multiple searches, arrested 9 accused persons (all are in judicial custody) and has filed 2 prosecution complaints in the Hon’ble Special Court (PMLA) Raipur, against Suryakant Tiwari, Saumya Chaurasia, Sameer Vishnoi IAS and others. 

ईडी की जांच ने स्थापित किया है कि इस जबरन वसूली रैकेट में 540 करोड़ रुपये के अपराध अर्जित किए गए थे और इन पैसों का राजनीतिक खर्च, बेनामी संपत्ति के निर्माण और अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए उपयोग किया जाता है।ईडी ने इस मामले में करीब 220 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की है।

 ED investigation has established that proceeds of crime worth Rs 540 Crore were acquired in this extortion racket and was utilized for political expenditure, creation of benami assets and bribing officials.ED has attached assets worth more than Rs 220 Crore approximately in this case.

अब माननीय विशेष न्यायालय (पीएमएलए) रायपुर ने ईडी,अभियोजन पक्ष की शिकायतों, कंप्लेंट्स पर संज्ञान लिया है।

Now, Hon’ble Special Court (PMLA) Raipur has taken cognizance of ED's prosecution complaints.Further investigation is under progress.