पाटन, दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन विकासखंड के सैलूद गांव में संत समागम समारोह में शामिल होने पहुंच गए हैं।कार्यक्रम में सतगुरु कबीर आश्रम सेलूद की ओर से डोम शेड के निर्माण के लिए 50,लाख रुपए और संतों के सम्मेलन के लिए प्रतिवर्ष अलग से 500000 की सहयोग राशि देने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बाबा कुटीर सेलुद का नाम पूरे देश के कोने कोने में पहुंच रहा है। कबीर दास जी पाखंड के विरोधी थे।उन्होंने इन कुरीतियों के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। कबीर जी मूलता प्रेम के उपासक थे।आपसी भाईचारा ही हमको आगे बढ़ा सकता है। धर्म के नाम पर लड़ाइयां नही हुई होती तो दुनिया और कही पहुंच गई होती।कबीर जी सिर्फ मानवता की बात करते थे। उन्होंने कहा कि हम कबीर दास जी के बताए रास्ते पर चलेंगे तो पूरी दुनिया में शांति aa जाएगी। संत समागम में जाए तो सांसारिक बातों का त्याग कर बैठे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भी कबीरदास जी के बताए रास्ते पर चलते हुए काम कर रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आपका
इस अवसर पर सर्वश्री भूपत साहब,राजेंद्र साहू, अश्वनी साहू,जवाहर वर्मा, राधेश्याम साहेब,राजस्थान,महाराष्ट्र के बड़ी संख में उपस्थित थे।