*पिछले एक हफ्ते में 2226 मरीज हुए कोरोना से स्वस्थ*
रायपुर, छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। कोरोना
संक्रमण की रफ्तार थमने से अब पॉजिटिविटी दर घटकर 2.83 प्रतिशत हो गई है।
एक सप्ताह पहले 1 मई को यह दर 5.2 प्रतिशत थी। विगत 8 मई को प्रदेश भर में
हुए कुल 3465 सैंपलों की जांच में 98 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।
राज्य में पिछले एक सप्ताह में 2226 मरीज कोविड-19 से स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में अभी इसके सक्रिय मरीजों की संख्या 790 है। मुंगेली और कोंडागांव
जिले में अभी कोरोना संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं है।