Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

मोदी 21 , 22 मई को पापुआ न्यू गिनी में होंगे

  नयी दिल्ली/पोर्ट मोरेस्बी,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 21 एवं 22 मई को पापुआ न्यूगिनी की यात्रा पर होंगे। पापुआ न्यूगिनी के प्रधानमं...

Also Read

 

नयी दिल्ली/पोर्ट मोरेस्बी,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 21 एवं 22 मई को पापुआ न्यूगिनी की यात्रा पर होंगे।
पापुआ न्यूगिनी के प्रधानमंत्री एवं कार्यवाहक विदेश मंत्री जेम्स मारापे ने एक बयान में कहा कि उनका देश 21 और 22 मई को भारत के प्रधानमंत्री की मेजबानी के लिए तैयार है। श्री मोदी इस यात्रा में प्रशांत क्षेत्रीय द्विपीय देश के नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय और अर्न्तराष्ट्रीय के महत्व के विषयों पर चर्चा करने के अलावा वहां फोरम फोर इंडिया -पैसिफिक आईलैंडस कॉरपोरेशन (एफआईपीआईसी) की शिखर बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
श्री मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और पापुआ के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए जायेंगे।
पापुआ न्यूगिनी के प्रधानमंत्री मारापे ने श्री मोदी की यात्रा के संबंध में पापुआ न्यूगिनी में भारत के उच्चायुक्त इम्बासेकर सुंदरमूर्ति और उच्चायुक्त के मुख्य सम्पर्क अधिकारी विश्वास सपकाल के साथ शुक्रवार को बैठक की। उन्होंने बताया कि श्री मोदी का रेड कारपेट पर स्वागत किया जाएगा और उन्हें उनके आगमन पर 19 तोपों की सलामी दी जाएगी।
श्री मोदी रविवार 21 मई की शाम को पोर्ट मोरेस्बी पहुंचेंगे। श्री मोदी वहां भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री 22 मई को गर्वमेंट हाउस जाकर वहां के गर्वनर जनरल सर बॉब डाडे से मुलाकात करेंगे। यह शिष्टाचार के तहत भेंट होगी। श्री मोदी उस दिन प्रधानमंत्री श्री मारापे के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद भारत प्रशांत क्षेत्र के द्विपीय देशों के फोरम एफआईपीआईसी की शिखर बैठक में भाग लेंगे।
श्री मोदी वहां एक और बैठक के बाद वहां से प्रस्थान करेंगे।