Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

भिलाई तीन,चरोदा में विश्व बैंक आवासीय योजना, बजरंगपारा, भिलाई- 03, मानसरोवर आवासीय योजना, वसुन्धरा नगर दक्षिण आवासीय योजना एवं वसुन्धरा नगर दक्षिण व्यावसायिक परिसर ke plant v dukaanon ki aaj Hui nilami

  भिलाई,चरोदा। असल बात न्यूज़।।      नगर पालिक निगम, भिलाई चरौदा के विश्व बैंक आवासीय योजना, बजरंगपारा, भिलाई- 03, मानसरोवर आवासीय योजना, वस...

Also Read

 भिलाई,चरोदा।

असल बात न्यूज़।।     


नगर पालिक निगम, भिलाई चरौदा के विश्व बैंक आवासीय योजना, बजरंगपारा, भिलाई- 03, मानसरोवर आवासीय योजना, वसुन्धरा नगर दक्षिण आवासीय योजना एवं वसुन्धरा नगर दक्षिण व्यावसायिक परिसर के भूखंड तथा दुकानों की आज आम नीलामी की गई। इसमें लिये बड़ी संख्या में बोलीदाताओं ने शिरकत की।नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा के सभागार कक्ष में महापौर एवं सभापति के मौजूदगी में आम नीलामी की कार्यवाही संपन्न की गई।


इन सामान्य शर्तों के साथ नीलामी कार्य दोपहर 12.00 बजे से प्रारंभ कर लिया गया था।


नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्ति को धरोहर राशि नगद / ड्राफ्ट नीलामी प्रारंभ होने के 01 घंटा पूर्व जमा करना होगा। उच्चत्तम एवं द्वितीय क्रम बोलीदाता का धरोहर राशि रोककर शेष बोलीकर्ता का धरोहर राशि नीलामी समाप्ति पश्चात् वापस कर दी जावेगी। नीलामी संबंधी नियम शर्ते का विस्तृत जानकारी निगम के संपदा विभाग से अवलोकन किया जा सकता है, अथवा रूपये 100 जमा कर नियम शर्त का प्रति प्राप्त कर सकते हैं, इस संबंध में नीलामी शर्त कंडिका क्र० 01 से कंडिका क्र0 33 लागू होगी। बोलीदाता को सरकारी बोली से अधिक राशि पर बोली प्रारंभ करना होगा। किसी भी बोली स्वीकार / अस्वीकार करने का अधिकार आयुक्त, नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा के पास सुरक्षित होगा। उक्त तिथि में नीलामी न होने पर शेष बचे भूखंडों / भवनों का आम नीलामी दिनांक 12.05.2023 को नीलामी की कार्यवाही संपन्न की जावेगी


विश्व बैंक आवासीय योजना के 05 भूखंड तथा बजरंगपारा के 05भूखंड इस प्रकार कुल 10 भूखंड विक्रय उपरांत 1,24,15,000 /- रू. पर 10% धरोहर राशि निगम कोष में प्राप्त हुई है। महापौर श्री निर्मल कोसरे, सभापति श्री कृष्णा चन्द्राकर, महापौर परिषद सदस्य श्री मोहन साहू, श्री एस. वेंकट रमना, विभाग प्रमुख सम्पत्तिकर अधिकारी श्री आर. के. देवांगन, योजना लिपिक श्री राजू वर्मा, सहयोगी श्री कुलदीप यादव, श्री पुरानिक साहू तथा पी.आर.ओ. श्री विकास त्रिपाठी उपस्थित थे।