भोपाल। चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का तूफानी दौरा जारी है। सीएम शिवराज आज शहडोल (Shahdol) जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे तेंदू पत्ता लाभार्थियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। ब्यौहारी क्षेत्र को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौग़ात भी देंगे। सीएम एक ज़िला एक उत्पाद (one district one product) मिशन के तहत हल्दी फ्लेवर का श्रीखंड लॉन्च करेंगे। दोपहर 1:10 बजे डुमना हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1:40 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के ग्राम बहेरिया हेलीपैड पहुंचेगे। दोपहर 2 बजे ब्यौहारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कांग्रेस ने भी शुरू की चुनावी तैयारी
कांग्रेस ने भी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) हारी हुई सीटों को भेदने ख़ुद निकलेंगे। आज कमलनाथ नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के दौरे पर रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री पिपरिया विधानसभा के बनखेड़ी जाएंगे। सुबह 10 बजे बनखेड़ी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। सुबह 10:30 बजे मंडलम सेक्टर के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद 11 बजे बनखेड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। हाल ही में प्रभारियों की बैठक में मंडलम सेक्टर की मज़बूती को लेकर निर्देश दिए गए थे।
चुनाव से पहले कांग्रेस की नजर बुंदेलखंड पर
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) बुंदेलखंड के दौरे पर रहेंगे। कमल नाथ की 20 अप्रैल को बीना में एक महासभा आयोजित होगी। दिग्विजय सिंह भी तीन दिवसीय दौरे पर बुंदेलखंड में रहेगे। दिग्विजय सिंह 11,12 और 13 अप्रैल को बुंदेलखंड जाएंगे। वे सागर, खुरई, बीना, सुरखी रेहली का दौरा करेंगे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। मंडल सेक्टर के काम की भी समीक्षा होगी। दिग्विजय सिंह पार्टी के नाराज कार्यकताओ से भी संवाद स्थापित करेंगे। इस दौरे के दौरान नाराज कार्यकर्ताओं के घर भी जा सकते है।
नगरवासी कृपया ध्यान दें
राजधानी भोपाल के कई पॉश इलाकों में आज बिजली नहीं रहेंगी। 5 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। रोहितनगर, बिसनखेड़ी ,बसंत विहार, हाउसिंग बोर्ड समेत कई इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई नहीं होगी। बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी हो सकती है। पुराने शहर के कई इलाक़े की 24 कॉलोनियों में तीन से पांच घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगा। रीगल होम्स बंगाली कॉलोनी शताक्षी गार्डन शिवलोक फ़ेस 6 श्रीराम परिसर में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, वहीं शिवम अपार्टमेंट राजीव रोज़री सूरज नगर बिशन खेड़ी हेमू कॉलोनी में सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली गुल रहेगी।