सरल सामूहिक विवाह में भिलाई माहेश्वरी महिला मंडल की सदस्याओं ने भी किया बढ़-चढ़कर सहयोग, हल्दी मेहंदी के रस्म में उपस्थित रही बड़ी संख्या में महिलाएं

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।   

यहां अग्रसेन भवन सेक्टर सिक्स में संपन्न सरल सामूहिक विवाह में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं में बढ़-चढ़कर सहयोग किया।इसमें भिलाई माहेश्वरी महिला समाज के सदस्यों ने भी इस पुण्य के कार्य में कई तरह से शहर प्रदान किया। विवाह के मेहंदी और हल्दी जैसे रस्म के दौरान समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सहयोग किया। 

उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर 68 जोड़ों का पूर्ण विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया गया है। इसमें देश के विभिन्न स्थानों से वैवाहिक जोड़ों ने हिस्सा लिया और उनका उनके सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया। 

आयोजन में उर्मिला टावरी, शारदा कोठारी, सुरेखा भूतडा, उमा बंग, ममता मूंदडा, यामिनी मेहता, श्रद्धा सारडा, माया चांडक इत्यादि की उल्लेखनीय भूमिका रही।