कोण्डागांव ।
असल बात न्यूज़।।
कोंडागांव जिले में केशकाल जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी को सेवा सरसों के अनुरूप कार्य नहीं करने के फल स्वरुप निलंबित कर दिया गया है।
कार्यालय जिला पंचायत कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार केशकाल जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 ललित कौशिक को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्यों का निष्पादन न करने एवं जारी स्पष्टीकरण के संबंध में जवाब प्रस्तुत न करते हुए कार्यालयीन दस्तावेजों एवं नस्तियों की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केशकाल के संज्ञान में लाये बिना अन्य व्यक्तियों को प्रदान किये जाने के फलस्वरूप उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम-03 के विपरित होने के कारण तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर निलंबित कर दिया गया है। उक्त निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय उपसंचालक पंचायत कोण्डागांव नियत किया गया है। इस दौरान उन्हे जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।