बिलासपुर, रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल में जबलपुर-गोंदिया-जबलपुर इनॉगरल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई है। इस ट्रेन का पहली बार पहुंचने पर बालाघाट, नैनपुर तथा गोंदिया रेलवे स्टेशनों पर क्षेत्र के सांसद, विधायक, जन प्रतिनिधियों तथा आमजनता के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही नागपुर की ओर से चलने वाली चार मेमू लोकल ट्रेन शुरू की गई है।
जबलपुर-गोंदिया के मध्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के प्रारम्भ होने से बहुप्रतीक्षित जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट- गोंदिया के बीच ट्रेन सेवा का लाभ स्थानीय जनता को मिलेगा। साथ ही सतना-रीवा हेतु सीधी रेल सेवा सहित सुगम व तीव्र यातायत की सुविधा मिलेगी ।
इस सेक्शन में गाड़ी क्र. 05713 जबलपुर-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन जबलपुर से 06.00 बजे रवाना होकर प्रमुख् रेलवे स्टेशन नैनपुर 10.10/10.15 बजे, बालाघाट 12.21/12.26 बजे आगमन/प्रस्थान कर गोंदिया 13.30 बजे पहुचेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गोंदिया गाड़ी क्र. 05714 गोंदिया-जबलपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गोंदिया से 15.20 बजे रवाना होकर, बालाघाट 16.20.16/25 बजे, नैनपुर 18.37/18.42 बजे आगमन/प्रस्थान कर जबलपुर 00.10 बजे पहुचेगी । इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 08 सामान्य सहित कुल 10 कोच उपलब्ध रहेंगे ।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है । सभी गाड़ियों को योजनाबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जा रहा है । *इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मण्डल से चलने वाली 04 मेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ियो का परिचालन दिनांक 24 अप्रैल, 2023 से पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है । इन गाड़ियो का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा* ।
जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
01. 08711/08712 डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
02. 08713/08716 गोंदिया–इतवारी–गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
03. 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
04. 08729/08730 रायपुर-डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
👇🏻