भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज भी कई इलाकों में बिजली गुल (power failure) रहेगी। इसके पहले नगरवासी अपना जरूरी काम निपटा लें। बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। जिसके चलते आज कई इलाकों में 7 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। मेंटेनेंस का काम सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा।
इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक भरत नगर, बसंतकुंज, पटेल नगर, मालीखेड़ी, शबरीनगर, आहाता रुस्तम खां, साउथ इनक्लेव, आयकर कॉलोनी, झरनेश्वर कॉम्पलेक्स, रामनगर, रोटरी क्लब, विजय नगर, स्टेट हेंगर एयरपोर्ट, एयरपोर्ट तिराहा, सुविधा विहार, दाता कॉलोनी, पूजाश्री कॉलोनी, कैलाश नगर, सीटीओ और आसपास के क्षेत्र में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई नहीं होगी।
वहीं सुबह 10 से शाम 5 बजे तक इनायतपुर, अंशुल विहार, यूनर होम्स, शुभ बिजनेस जोन एरिया और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई प्रभावित होगी।