स्वरूपानंद महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटो ने उत्तीर्ण की ‘‘बी’’ प्रमाण पत्र परीक्षा

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।  


स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई के एनसीसी कैडेटो ने उत्तीर्ण की ‘बी’ प्रमाण पत्र परीक्षा एनसीसी प्रभारी सहायक प्राध्यापक श्री अमित कुमार साहू ने बताया कि महाविद्यालय के आठ एनसीसी छात्र ‘बी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा में शामिल हुए और सभी छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस परीक्षा के माध्यम से एनसीसी कैडेट को आर्मी भर्ती, अग्निवीर सेना भर्ती एवं अन्य सैन्य भर्ती परीक्षाओं में प्रमाण पत्र के आधार पर परीक्षाओं में 5-10 प्रतिशत तक छूट प्राप्त होती है। 

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा एवं श्री शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मोनिषा शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने छात्रों द्वारा प्राप्त इस उपलब्धि की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे और इस प्रकार के नये आयामों को छूने की प्रेरणा दी साथ-साथ होने वाले ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षा मे उत्तीर्ण होने की कामना की। 

महाविद्यालय के एनसीसी छात्र कैेडेट नीतेश साहू ने ‘ए’ ग्रेड प्राप्त किया। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों में समर्थ देशमुख, लाकेश साहू, साहिल पाहुजा, अविराज मिश्रा, विशाल कन्नौजे, अभिषेक चिले एवं सत्यम कुमार ठाकुर शामिल है।