सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।  

सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा पात्रा इंडिया लिमिटेड के साथ सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। पात्रा एक अग्रणी अमेरिकी कम्पनी है जो बीमा के क्षेत्र में तकनीकी आधारित सेवायें प्रदान करती है।

  पात्रा इंडिया लिमिटेड के  विकास त्रिपाठी एवं उनकी टीम महाविद्यालय में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य के लिए उपयुक्त प्रतिभा की खोज करने पहुंची थीं, जिसमे रायपुर में बीमा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए बीमा अधिकारी के पद के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया।  इस पद के अधिकारी के द्वारा ग्राहकों को  ईमेल, चैट एवं टेलीफोन के माध्यम से उनकी तकनीकी समस्याओं का समाधान  प्रदान किया जाता है। 

कार्यकम का आरंभ कम्पनी के संक्षिप्त परिचय एवं जॉब प्रोफाइल की सूचना के साथ किया गया। प्रतिभागियों का चयन संचार कला, टाइपिंग स्पीड तथा इंटरव्यू के माध्यम से किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में क्यूआर कोड के माध्यम से 600 आवेदकों ने पंजीयन कराया जिसमे से 300 आवेदक उपस्थित थे| महाविद्यालय प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस, प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन तथा ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉ सुनीता क्षत्रिय ने सभी आवेदकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी|