विश्व जल दिवस" के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।  


रसायन विज्ञान विभाग, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई और आईक्यूएसी द्वारा  "विश्व जल दिवस"   के अवसर पर निबंध  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 

इस प्रतियोगिता का विषय जल और स्वच्छता संकट को हल करने के लिए परिवर्तन में तेजी लाना है। प्रतियोगिता में पीजी के छात्रों ने भाग लिया और उन्होंने थीम के आधार पर विभिन्न प्रकार के निबंध लिखे। उन्होंने यह भी बताया कि हम अपने पर्यावरण को कैसे बदल सकते  हैं और पानी की समस्याओं को कैसे हल कर सकते हैं। विभाग के अध्यक्ष डॉ. जेम्स मैथ्यू और डॉ. चंदा वर्मा ने निबंध की सराहना की। एमएससी  रसायन की हर्षिता यादव को प्रथम पुरस्कार चौथा सेम, आंचल कन्नोजे को दूसरा पुरस्कार तथा परिधि यादव  द्वितीय सेम केमिस्ट्री को  तीसरा पुरस्कार मिला।