पुरानी रंजिश के चलते कैची से किए थे हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार

 

 इस प्रकार है कि प्रार्थी तरुण जांघेल निवासी कृष्णा विहार कॉलोनी शिवानंद नगर खमतराई दिनांक 2.4.2023 को रात्रि करीबन 9:30 बजे शिवानंद नगर कृष्णा विहार शिव मंदिर के पास स्थित अपनी दुकान को बंद कर अपनी कार से घर जा रहा था कि दो व्यक्ति प्रार्थी के गाड़ी को रोकने का इशारा करने पर प्रार्थी द्वारा गाड़ी रोकने पर दो व्यक्ति मनोज एवं तरुण पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी को गंदी गंदी गालियां देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे प्रार्थी कार से उतरकर भागने लगे तो आरोपियों द्वारा अपने पास रखें किसी नुकुली चीज से प्रार्थी पर हमला कर चोट पहुंचा कर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 286/ 23 धारा 294 323 506 34 भादवी पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी कि आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को  पकड़कर प्रारंभिक पूछताछ किया गया जिसमें मनोज द्वारा अपने साथी राज के साथ पुरानी रंजिश वश पास रखे कैंची से तरुण को मारकर चोट पहुँचाना बताया है प्रकरण में आरोपियों से घटना के संबंध में और वृस्तित पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

नाम आरोपी : 1. मनोज केसरवानी पिता विश्वनाथ केसरवानी उम्र 21 वर्ष निवासी शिवानंद नगर नहर पारा गुढ़ियारी रोड खमतराई

2. राज कलार पिता रतन कलार उम्र 21 वर्ष साकिन शिवानंद नगर नाहर पारा गुढ़ियारी रोड खमतराई