‘मौत’ का पावर प्लांटः NTPC में लापरवाही ने छीनी जिंदगी

 


कोरबा. एनटीपीसी पावर प्लांट संयंत्र में बड़ा हादसा हुआ है. जहां 30 फिट ऊपर कूलिंग टावर से गिरकर मजदूर की मौत हो गई है.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पूरा मामला दर्री थाना इलाके का है.

बता दें कि, कूलिंग टावर के ऊपर काम कर रहे मजदूर केंदई निवासी चमार सिंह की टावर से गिरकर मौत हो गई है. ये हादसा स्ट्रक्चर टूटने की वजह से और एनटीपीसी मैनेजमेंट की बड़ी लापरवाही के कारण घटा है. जानकारी के अनुसार, मैनेजमेंट सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर काम ले रहा था, उसी दौरान ये दर्दनाक घटना घटी है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.