Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विशाल मातृशक्ति जागरूकता रैली का हिस्सा बनी स्वरूपानंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं

  भिलाई । असल बात न्यूज़।।  सखी फुलवारी संगठन द्वारा आयोजित इस रैली की शुरुआत हुई शतरूपा शीतला मंदिर, दुर्ग से l यह विशाल रैली सखी फुलवारी स...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

सखी फुलवारी संगठन द्वारा आयोजित इस रैली की शुरुआत हुई शतरूपा शीतला मंदिर, दुर्ग से l यह विशाल रैली सखी फुलवारी संगठन की अध्यक्ष डॉ भावना दिवाकर की अध्यक्षता में निकाली गई l इस आयोजन के मुख्य अतिथि रही शिल्पा साहू जी, जो कि डी.एस.पी. महिला अपराध सैल भिलाई/दुर्ग में पदस्थ है l 

विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, का सम्मान किया गया l श्रीमती संयुक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस देश में मां दुर्गा, मां काली, रानी लक्ष्मीबाई आदि को नारी शक्ति के रूप में पूजा जाता है, वहां की महिलाएं पहले से ही सशक्त है, यहां तक कि वेदों की रचनाओं में भी महिलाओं की मुख्य भूमिका रही है l परंतु आज के परिपेक्ष्य में आवश्यकता है उन्हें भावनात्मक रूप से सशक्त बनाने की और राष्ट्रीय सेवा योजना महिलाओं के व्यक्तित्व विकास की ओर हमेशा तत्पर रहता है और भरपूर कार्य करता है l क्योंकि हमारा मानना है कि जिस देश की महिला सशक्त है, वह राष्ट्र अवश्य ही सशक्त हो जाएगा l 

इस कार्यक्रम में एन.एस.एस, एन.सी.सी, शिक्षाविद् , स्व रोजगार समूह, मितानिन , ब्लड बैंक समूह, महिला पुलिसकर्मी, महिला घुड़सवार दस्ता, विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं, तथा विभिन्न फोरम से अधिकारीगण मौजूद थे l 

इस अवसर पर महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं ने कुछ पल घुड़सवारी का आनंद लिया तथा कहा कि जल्द ही वे घुड़सवारी का प्रशिक्षण भी लेंगी l

पूरी रैली के दौरान सड़क, चौक एवं पूरा इलाका माता के जयकारा, तथा महिला सशक्तिकरण के नारों से गूंज उठा l

अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी तथा स्वयं सेविकाओं नेहा राय, पल्लवी ठाकुर, साक्षी जैन, स्तुति कदम, वेदिका लाड़, लाक्षी हेडाऊ, एल अनन्या, यशी चंद्राकर, सेजल चंद्राकर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।