Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

कल्पतरु सेवा समिति एवम राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मनाया गया विश्व गौरैया दिवस

  भिलाई । असल बात न्यूज़।।  गौरेया को गर्मी में दाना पानी  देने के लिए लोगो को प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों ने  आसपास की झुग्गी झ...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 


गौरेया को गर्मी में दाना पानी  देने के लिए लोगो को प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों ने  आसपास की झुग्गी झोपड़ी, मंदिर प्रांगण, दुकानों तथा मकानों ने सकोरा वितरित किया तथा समाज में यह संदेश फैलाया कि इन कोशिशों से ही हम गौरैया की उस चहचहाहट को वापस लाने की कोशिश कर सकते हैं एवं छत पर दाना पानी रखने से गायब होती गौरैया चिड़िया वापस छत पर आ सकती है l

इस कार्य में छत्तीसगढ़ पुलिस विशेष थाना प्रभारी तथा पुलिसकर्मियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त किया तथा उन्होंने अपने पूरे महकमे में गौरैया के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया l

डॉ मोनिशा शर्मा, चेयरमैन, कल्पतरू सेवा समिति, ने बताया कि विश्व गौरैया दिवस मनाने की जरूरत इसलिए पड़ी है क्योंकि यह प्रजाति लगभग लुप्त प्राय हो रही है इसके अलावा शहरी वातावरण में रहने वाले आम पक्षियों के लिए भी जागरूकता लाने की आवश्यकता है l समिति अध्यक्ष डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण तथा हमारे युवा और प्रकृति के प्रति उत्साही लोगों को गौरैया से प्रेम करने तथा उन्हें देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु इस दिवस को मनाने की आवश्यकता है l सचिव- श्रीमती खुशबू पाठक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना नोडल अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी के निर्देशन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण तथा विद्यार्थियों ने यह शपथ ली कि लुप्त होती गौरैया के प्रति जागरूक रहेंगे तथा अपनी छत पर महाविद्यालय प्रांगण में उनके दाने- पानी की व्यवस्था करेंगे l 

इस कार्य में स्वयंसेवक आयुष नोनहारे, अंजली शर्मा, पी. भाग्यश्री, घनेंद्र कुमार बंजारे, मनजीत सिंह,  अनमोल श्रीवास्तव, सारांश श्रीवास्तव, श्रेया बांधे, तथा नम्रता का विशेष योगदान रहा l