Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

  180 बल्क लीटर महुआ शराब सहित 3 हजार 400किलोग्राम महुआ हुआ लाहन हुई जब्त बलौदाबाजार, कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा...

Also Read

 180 बल्क लीटर महुआ शराब सहित 3 हजार 400किलोग्राम महुआ हुआ लाहन हुई जब्त

बलौदाबाजार, कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा आज गस्त के दौरान सर्कल कसडोल क्षेत्र अवैध मदिरा के बड़ी मात्रा में निर्माण एवम आस पास के गावों में विक्रय की सूचना पर लाभोराम साहू पिता शंकरलाल साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम चांदन के मकान की विधिवत् तलाशी लेने पर महुआ निर्माण हेतु चढ़ी भट्टी के साथ 34 बड़ी जरिकेनो में भरा कुल 3400 किलोग्राम महुआ लाहन एवं कुल 150 ली अवैध कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया। महुआ लाहन को सैम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया तथा बरामद महुआ शराब को ज़ब्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क,च), 34(2), 59(क) का प्रकरण कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह 17 मार्च को ग़स्त के दौरान सर्कल पलारी क्षेत्र में सूचना मिलने पर रवि डहरिया पिता बृजदास द्वारा छेरकापुर से अमेरा की तरफ़ अपने वाहन से भारी मात्रा में अवैध मदिरा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बीच रास्ते पर ग्राम अमेरा में  रवि डहरिया को रोक कर तलाशी ली गयी। जिसमें 6 पालीथीन पाउचों में प्रत्येक में भरी 5 ली महुआ शराब कुल 30 ली महुआ शराब बरामद की गयी आरोपी के वाहन अपाचे सीजी 22 एस 3338 एवं मदिरा को ज़ब्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) ,34(2),59(क)  का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। उपरोक्त कार्यवाई मे सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी डॉ समीर मिश्रा आबकारी उपनिरीक्षक डॉ सुकांत पांडेय, विपिन पाठक आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा, नगर सैनिक विश्वनाथ जयसवाल,निकेश्वर वर्मा तथा अनुराधा कश्यप तथा ड्राइवर अन्नू धीवर,रामखिलवान पटेल ओमकार धीवर का विशेष योगदान रहा।