Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

गहलोत ने किया 53वें बैच के प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारियों की दीक्षांत परेड का निरीक्षण

  जयपुर,  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में बुधवार को प्रातः आरपीएस प्रोबे...

Also Read

 


जयपुर,  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में बुधवार को प्रातः आरपीएस प्रोबेशनर बैच संख्या 53 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया।
श्री गहलोत ने परेड का निरीक्षण किया। प्रशिक्षणार्थियों ने शपथ ग्रहण की एवं शस्त्र शपथ ली गयी। पाईप बैंड द्वारा बैंड डिसप्ले किया गया।
श्री गहलोत ने श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने ओवर आल बेस्ट कृष्णराज, बेस्ट इन आउटडोर कृष्णराज जांगिड़, बेस्ट इन फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन मेघा गोयल, बेस्ट इन इंडोर श्रीमती मीनाक्षी को पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने राष्ट्रपति पुलिस पदक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधोसिंह सोढा व हैड कांस्टेबल भूरीलाल को एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र नैन, पुलिस निरीक्षक अमीन हसन व संत लाल मीणा व ओमप्रकाश वर्मा,उप निरीक्षक विनयकुमार व्यास व हनुमान प्रसाद, एएसआई दशरथ सिंह व श्रीमती जोगेंद्र कौर व गिरधारी लाल शर्मा व मुरार खां, हैड कांस्टेबल कंवर लाल बिश्नोई व मदा राम व गजबी लाल व मुश्ताक कुरैशी, कॉन्स्टेबल शकरू खां को पुलिस पदक प्रदान किया।
इस मौके पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने राजस्थान पुलिस के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए प्रशिक्षणार्थियों से पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व सेवा की भावना से कार्य कर इसे निरन्तर आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने राजस्थान पुलिस के सुदृढीकरण एवं सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।
राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एवं महानिदेशक राजीव शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि आरपीएस प्रोबेशनर बैच संख्या 53 में 13 महिलाओं सहित कुल 35 अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने आरपीए की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, जिला प्रमुख रमा देवी, हैरिटे नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर के अलावा मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनन्द कुमार,डीजी साईबर क्राइम डॉ रवि मेहरड़ा, एडीजी 11क्राइम दिनेश एनएम सहित पुलिस के आला अधिकारी और प्रशिक्षणार्थियों के परिजन मौजूद थे।