दोपहिया पर चार सवारी, पकड़ लिए गए तो, भरना पड़ा ₹4300 जुर्माना

 दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।।  

यह रंगीन त्यौहार होली के रंग का असर है अथवा अथवा शौक अथवा आदत या कुछ और, यह तो नहीं मालूम। लेकिन दोपहिया पर चार सवारी बैठा कर वाहन चलाते पकड़ लिए गए तो इन लोगों को 4हजार 300 रू जुर्माना पटाना पड़ा है।  

यह दो पहिया वाहन मध्य प्रदेश पासिंग की बताई जा रही है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि गाड़ी में सवार ये चारों लोग  कहां से कहां जा रहे थे।