हीरो मोटोकॉर्प का नकली इंजन ऑयल बिक्री करने वाला शिव शक्ति लुब्रिकेन्ट्स का संचालक गिरफ्तार

 रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

छत्तीसगढ़ में अभी नकली सामानों की बारात जा रही है। पैक्ड खाद्य सामग्रियों  के साथ साबुन, मॉस्किटो लिक्विड, जैसी चीजें बाजार में नकली बिक रही हैं। वही वाहनों का इंजन आयल भी अब बड़े मात्रा में अब नकली बिकने लगा है। राजधानी रायपुर में हीरो मोटर कार का नकली इंजन बेचने वाले एक शॉप के संचालक को पकड़ा गया है। उस दुकान से ₹50000 से अधिक कीमत का 4टी प्लस इंजन आयल बरामद किया गया है। राजधानी रायपुर के साथ दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, राजनांदगाव बालोद, बेमेतरा के साथ विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनियों का नकली इंजन ऑयल बिकने की शिकायतें आ रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी संजय जादवानी जो हीरो मोटोकार्प के पार्टस का अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर्स है के द्वारा दिनांक 24.03.2023 को थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि देवपुरी स्थित शादाणी दरबार कॉम्पलेक्स में शिव शक्ति लूब्रिकेन्ट्स के संचालक द्वारा हिरो मोटोकॉर्प का नकली इंजन ऑयल बिक्री किया जा रहा है। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा उक्त दुकान पर जाकर हीरो मोटोकॉर्प के इंजन ऑयल को चेक करने पर इंजन ऑयल नकली होना पाया गया। जिस पर शिव शक्ति लुब्रिकेन्ट्स के संचालक रोहित पिंजानी के *कब्जे से 280 बोतल हीरो मोटोकॉर्प का नकली इंजन ऑयल 4 टी प्लस कीमती लगभग 53,200/- जप्त* किया जाकर आरोपी रोहित पिंजानी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 73/2023 धारा 63, 35 कॉपी राईट एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।  



  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता