Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिवस उड़नदस्ता टीम ने किया वनांचल का दौरा,102 परीक्षार्थी मिले अनुपस्थित

  "परीक्षा केंद्रों का मुस्तैदी से करें निरीक्षण, परीक्षार्थियों को न हो कोई असुविधा"-डॉ. जगदीश सोनकर केसीजी के 36 बोर्ड परीक्षा...

Also Read

 


"परीक्षा केंद्रों का मुस्तैदी से करें निरीक्षण, परीक्षार्थियों को न हो कोई असुविधा"-डॉ. जगदीश सोनकर

केसीजी के 36 बोर्ड परीक्षा केंदों में कुल 6648 परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल

    खैरागढ़: केसीजी में बोर्ड परीक्षा 2023 के सुचारू रूप से संचालन व व्यवस्था में कसावट लाने हेतु कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर ने निर्देश जारी किए है। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने समय सारिणी जारी कर 1 मार्च से कक्षा बारहवीं की परीक्षा आयोजित की है। जिला से 12 वीं एवं 10वीं हेतु 4 उड़नदस्ता टीम का गठन किया है। इसमे दो जिला स्तरीय क्रमशः टीम जिला प्रशासन, जिला शिक्षा अधिकारी तथा दो टीम खैरागढ़ और छुईखदान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की है।

    खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों का मुस्तैदी से निरीक्षण करें और इस बात का ख्याल रखे कि किसी परीक्षार्थी को कोई असुविधा न होने पाये। मंडल द्वारा घोषित समय सारणी में केसीजी में कक्षा बारहवीं की परीक्षा  36 केंद्रों में आयोजित की जा रही है। जिसमे 3285 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है तथा कक्षा दसवीं के 3363 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस प्रकार जिला में कुल 6648 परीक्षार्थी इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

    परीक्षा के प्रथम दिवस बारहवीं के हिंदी विषय के प्रश्नपत्र में डीईओ (ओएसडी) डॉ के वी राव ने अपने टीम सहित वनांचल और राज्य के सीमावर्ती शालाओं में पहुचें। टीम ने बकरकट्ठा, रामपुर, आत्मानन्द साल्हेवारा पहुंचकर परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्राध्यक्षों को परीक्षार्थियों को दी जानी वाली सुविधाओं सहित परीक्षा संचालन संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। प्रथम दिवस 12 वीं की परीक्षा में जिला में  कुल 3285 नामांकन में से  102 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए।

    जिला स्तर की उड़नदस्ता टीम में जिला प्रशासन और डॉ के वी राव विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (शिक्षा), महेश कुमार भुआर्य व्याख्याता, सुजीत सिंह चौहान, कन्हैया पटेल, नंदेश्वरी जोशी व्याख्याता आदि शामिल है। खैरागढ़ विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता टीम में नीलम राजपूत प्रभारी बीईओ खैरागढ़, अमरीका देवांगन, किशोरी लाल अमेला एबीईओ खैरागढ़, लखन लाल यादव, गुंजन सिंह व्याख्याता ने परीक्षा केंद्र पांडादाह, गातापार जंगल, मुढ़ीपार, आत्मानन्द खैरागढ़ आदि का निरीक्षण किया। वहीं छुईखदान वि.ख. की उड़नदस्ता टीम में रमेंद्र कुमार डडसेना बीईओ छुईखदान, गिरेंद्र कुमार सुधाकर एबीईओ छुईखदान, सतीश श्रीवास्तव बीआरसी, निधि साहू व्यायाम, सुनीता चंद्राकर व्याख्याता ने परीक्षा केंद्र बागुर, धोधा, अतरियारोड और आत्मानन्द गंडई का निरीक्षण किया हैं।