भर्ती,भारतीय सेना में अग्निवीर महिला पुलिस, नर्सिंग असिस्‍टेंट/ नर्सिंग असिस्‍टेंट वेटनरी, सैनिक सिपाही फार्मा एवं रिलीजियस टीचर (धार्मिंक शिक्षक) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी


रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

 भारतीय सेना में अग्निवीर महिला पुलिस, नर्सिंग असिस्‍टेंट/ नर्सिंग असिस्‍टेंट वेटनरी, सैनिक सिपाही फार्मा एवं रिलीजियस टीचर (धार्मिंक शिक्षक) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

 भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के साथ ही अग्निवीर महिला पुलिस, नर्सिंग असिस्‍टेंट/ नर्सिंग असिस्‍टेंट वेटनरी, सैनिक सिपाही फार्मा एवं रिलीजियस टीचर (धार्मिंक शिक्षक) जूनियर कमीशन ऑफिसर की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है । यह अधिसूचना इंडियन आर्मी की वेब साइट-  www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्‍ध है । 


सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर ने बताया है कि इन पदों पर भर्ती अग्निवीर प्रक्रिया से अलग पुरानी नीति के तहत की जाएगी ।  इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी, 2023 की रात 12.00 बजे के बाद से प्रारम्‍भ हो गयी है । इस भर्ती के लिए छत्‍तीसगढ़ व मध्‍यप्रदेश के आवेदकों की परीक्षा एक साथ, एक ही केन्‍द्र पर, आयोजित की जाएगी ।


  सेना में भर्ती के इच्‍छुक उम्‍मीदवार, इंडियन आर्मी की वेब साइट- www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । उम्‍मीदवरों को ऑनलाइन परीक्षा (CEE) आवेदन के साथ ही भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) के माध्‍यम से 250/- रूपए का शुल्‍क भी जमा करना होगा । 


भारतीय सेना ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए एजुकेशनल कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड (EdCIL) से अनुबंध किया है । ऑनलाइन परीक्षा 15 अप्रैल, 2023 के बाद होने की संभावना है ।