मुंबई, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज
मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक बैठक में लिए गये निणर्याें की घोषणा की,
जिसकी मुख्य बातें निम्नलिखित हैं
... मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो दर में लगातार छठवीं बार की बढोतरी।
... रेपाे दर 0.25 प्रतिशत बढ़कर 6.50 प्रतिशत पर।
...मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) दर भी 6.75 प्रतिशत पर।
... स्टैंडिंग डिपोजिट फैसिलिटी (एसडीएफ) दर बढ़कर 6.25 प्रतिशत पर।
... वित्त वर्ष 2023-24 में विकास दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान। अगले
वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी के 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ने की
संभावना है। दूसरी तिमाही में इसके 6.2 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 6.0
प्रतिशत और चौथी तिमाही में इसके 5.8 प्रतिशत रहने की संभावना है।
...चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई अनुमान 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान। अगले वित्त वर्ष में इसके 5.3 प्रतिशत पर आने का अनुमान।
...मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 03 अप्रैल 2023 और 5 तथा 6 अप्रैल 2023 को होगी।