छः दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

भिलाई।

असल बात न्यूज़।। 

 इंदिरा गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में   "आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी ) " के द्वारा छः दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन  किया गयामहाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती अल्का  मेश्राम ने आतंरिक एवं विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षाओ के संचालन  पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

  उन्होंने नवनियुक्त प्राध्यापकों को मुख्य रूप से यह जानकारी दी की किस प्रकार परीक्षाओ के संचालन के दौरान विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर कैलाश शर्मा एवं डॉक्टर नीता डेनियल ने अपने व्याख्यानों  में क्रमशः प्रश्न पत्र निर्माण एवं मूल्यांकन सम्बन्धित विषयो पर जानकारी दी।  महाविद्यालय की NAAC प्रभारी डॉक्टर मेरिली रॉय ने प्राध्यापकों को कोड ऑफ़ कंडक्ट एवं फाइलिंग ऑफ़ डॉक्यूमेंटेशन पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया की महाविद्यालय प्रांगण में प्राध्यापकों को किस प्रकार आचार संहिता का पालन करना चाहिए।  नवनियुक्त प्राध्यापकों को ध्यान में रखते हुए प्रोफेसर दिनेश सोनी ने इफेक्टिव टीचिंग लर्निंग पर अपना व्याख्यान दिया।

  यूज़ ऑफ़ आई सी टी इन टीचिंग लर्निंग पर व्याख्यान कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष श्री सुरेश ठाकुर ने प्रस्तुत किया।  नैक मूल्यांकन में प्रलेखन  के महत्व को ध्यान में रखते हुए श्री रुपेश परमार ने विस्तार से गूगल स्प्रेडशीट द्वारा डाटा संग्रहण पर जानकारी प्रस्तुत की। वर्कशॉप के दौरान आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर अल्पा  श्रीवास्तव, डॉक्टर मीनाक्षी भारद्वाज , डॉक्टर अजय मनहर, डॉक्टर अमृतेश शुक्ला  एवं कुमारी अत्रिका कोमा ने कार्यक्रमों के सफल संचालन  में मुख्य  भूमिका  निभाई।