जबलपुर। आपने जमीन पर रेंगने वाले सांप बहुत देखे होंगे. लेकिन क्या आपने हवा में उड़ने वाला सांप (flying snake) देखा है ? ऐसा ही ताजा मामला जबलपुर से आया है. जहां एक बाइक की इंजन के पास उड़ने वाला सांप बैठा मिला. जिसके बाद रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने सांप का रेस्क्यू किया. यह पूरा मामला पिसनहारी की मढ़िया इलाके का है.
दरअसल, एक शख्स के बाइक में अचानक सांप उड़कर (flying snake) इंजन के पास बैठ गया. इसे देख वहां मौजूद लोग आश्चर्य हो गए, जिसके बाद लोगों ने सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर गजेंद्र ने सफल तरीके से सांप का रेस्क्यू किया.
उन्होंने बतया कि इस सांप को ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नैक (Bronze Back Tree Snack) कहा जाता है. इस सांप से किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता. सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया. बता दें कि अक्सर ये सांप जंगल में पाए जाते हैं. उड़ने वाले सांप को आम बोलचाल की भाषा में बांसजोड़ भी कहा जाता है.