Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा से साथ हुई नाइंसाफी, जानिए दिनेश कार्तिक को क्यों लगा ऐसा

  नई दिल्ली . टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120 रनों की यादगार पारी खेली थी। बॉर्डर-गावस्कर ट...

Also Read

  नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120 रनों की यादगार पारी खेली थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है, रोहित शर्मा नागपुर टेस्ट में हाइएस्ट स्कोरर रहे। टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रोहित की जमकर तारीफ की है। दिनेश कार्तिक का मानना है कि रोहित तीनों फॉर्मेट के मौजूदा समय के वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने वाइट बॉल क्रिकेट में तो दमदार प्रदर्शन शुरू से किया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में 2019 में सलामी बल्लेबाज बनने के बाद से उन्होंने कई कमाल की पारियां खेली हैं।

क्रिकबज पर दिनेश कार्तिक ने कहा, 'इसमें कोई शक ही नहीं है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज है। बिना किसी बहस के वह तीनों फॉर्मेट में मिलाकर देश के लिए खेलने वाले बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने हाल में कप्तान के तौर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया। भारत में उन्होंने टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर करीब 75 की औसत से रन बनाए हैं। वाइट बॉल क्रिकेट में जब से वह मिडिल ऑर्डर से सलामी बल्लेबाज बने, तब चीजें उनके लिए बहुत तेजी से बदल गईं।'

हालांकि दिनेश कार्तिक को लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की जितनी तारीफ होनी चाहिए, उतनी हुई नहीं है। उन्होंने कहा, 'आप देख सकते हैं कि वह बैटिंग का लुत्फ उठाता है। वह पहले तेज गेंदबाजों को और फिर स्पिनरों को निशाना बनाता है। वह ऐसा खिलाड़ी है, जो भारत के लिए बहुत खास है। लेकिन कई बार मुझे ऐसा लगता है कि उसे टेस्ट क्रिकेट में उतना सेलिब्रेट नहीं किया गया, जितना किया जाना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उसको जितना भी समय मिला है, उसने उसमें शानदार प्रदर्शन किया है।'