भिलाई दुर्ग में पकड़े गए ट्रेन टिकट दलाल, रायपुर, बिलासपुर, नागपुर तीनों मंडलों में एक साथ कार्रवाई

 रायपुर, दुर्ग।

असल बात न्यूज़।। 

व्यक्तिगत आई.डी.से आई.आर.सी.टी.सी. के पोर्टल पर टिकट बनाकर बेचने वाले ट्रेन टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।इस मामले में भिलाई दुर्ग रायपुर बिलासपुर महासमुंद जैसे स्थानों से टिकट दलालों को पकड़ा गया है।इनके खिलाफ धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत् कार्रवाई की जा रही है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ़) के द्वारा अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध यह कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल सघन अभियान मे 30 अवैध टिकिट दलालो को गिरफ्तार किया गया है ।

       महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर तीनों मंडलों में एक साथ अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर उचित कानूनी कार्यवाही की गयी ।  अवैध टिकट दलाल अलग अलग व्यक्तिगत आई.डी. बनाकर उसका दुरुउपयोग करते हुए आई.आर.सी.टी.सी. के पोर्टल पर टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ लेकर तत्काल प्रिमियम एवं अन्य रिर्जवेशन टिकट बेचते है, जो कि धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत् दंडनीय अपराध है । इन गतिविधियो पर लगाम लगाने हेतु पुरे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे में अलग-अलग शहरों में एक साथ छापेमारी की कार्यवाई की गई । इस अभियान मे 30 प्रकरण पंजीबद्ध कर 30 अवैध टिकिट दलालो को गिरफ्तार किया गया  ।   

👇